लखनऊ, अभिव्यक्ति न्यूज। सुल्तानपुर जिले में Murder in train का दुस्साहसिक मामला सामने आया है। Begumpura Express में गुरुवार को सीट को लेकर हुए झगड़े में कुछ दबंगों ने युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक की मदद के लिए आए उसके दो भाइयों को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। Murder in train की सूचना पर सक्रिय हुई जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों से घटना की जानकारी लेकर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चलती ट्रेन में हुई दुस्साहसिक वारदात
जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज के मदकीयन का पुरवा निवासी तौहीद (24) पुत्र तौफीक अंबाला से अपने घर वापस आ रहा था। तौहीद गुरुवार को सुबह लखनऊ जंक्शन से बेगमपुरा एक्सप्रेस में सवार हुआ। उसे निहालगढ़ स्टेशन उतरना था। इसी दौरान रास्ते में सीट पर बैठने को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों से विवाद हो गया। दूसरे गुट के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने उसे चाकू से वार करके लहूलुहान कर दिया।
निहालगढ़ स्टेशन पर हमलावरों ने भाइयों पर बोला हमला
तौहीद को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए उसके दो भाई तालिब और तौसीफ आए थे। उन्हें जब तौहीद के लहूलुहान किए जाने की जानकारी मिली तो वह हमलावरों से विरोध जताने लगे। इस पर हमलावरों ने दोनों भाइयों पर भी हमला कर दिया। रेलवे प्लेटफार्म पर दो गुटों में मारपीट की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंच गई, तब तक हमलावर तीनों भाइयों को बुरी तरह से जख्मी कर चुके थे। पुलिस को आता देखकर हमलावर Begumpura Express में सवार हो गए और ट्रेन आगे चल दी।
जीआरपी ने पहुंचाया जगदीशपुर सीएचसी, एक की मौत, एक गंभीर
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो गुटों में मारपीट की सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम को प्लेटफार्म पर तीनों भाई गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। इस पर जीआरपी तीनों को जगदीशपुर सीएचसी लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने चाकुओं के वार से गंभीर रूप से जख्मी तौहीद को मृत घोषित कर दिया, जबकि तालिब की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचा के बाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तौसीफ का इलाज सीएचसी में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी सीएचसी पहुंच गए।
आरपीएफ ने चार आरोपियों को सुल्तानपुर में ट्रेन से उतारा
जीआरपी के अनुसार मृतक यात्री तौहीद के बड़े भाई तौसीफ ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेन में सवार पांच हमलावरों ने उसके भाई को चाकू से हमला करके जख्मी कर दिया था। जब वह लोग स्टेशन पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी जख्मी कर दिया। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने ट्रेन में सफर कर रहे चार आरोपियों पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन को सुल्तानपुर स्टेशन पर उतार कर हिरासत में ले लिया। सभी आरोपी लंभुआ सुलतानपुर के हैं। जीआरपी ने घटना में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ के एसपी रेलवे प्रशांत वर्मा ने बताया कि Begumpura Express में हुई हत्या के आरोप में चार अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
इसे भी पढ़ें : Sambhal में Shahi Jama Masjid के सर्वे के दौरान पथराव-आगजनी, उग्र भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे