मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद Jayaprada ने गुरुवार को कहा कि वक्त जरूर बदला है, लेकिन महिलाओं के लिए इंसाफ पाना अभी भी इतना आसान नहीं है। इसके लिए संघर्ष और इंतजार दोनों करने पड़ते हैं। Jayaprada ने कहा कि वह हार मानने वाली नहीं हैं, मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खां, उनके चेलों, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन को सिखाकर रहूंगी कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है।

जमाना बदला, लेकिन महिलाओं की स्थिति नहीं

पूर्व सांसद Jayaprada ने अपने अधिवक्ता वैभव अग्रवाल के घर पर मीडिया से बात करते हुए मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन और आजम खां पर जमकर हमला बोला। सिने अभिनेत्री Jayaprada कहा कि आज जमाना भले ही बदल गया है, फिर भी महिलाओं को अपने सम्मान के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वह इस लड़ाई को इसलिए लड़ना चाहती हैं कि क्योंकि ये लड़ाई सिर्फ Jayaprada की नहीं है। मैंने मन में ठान लिया है कि ऐसे लोगों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए। आजम खां को खुश करने के लिए जिन लोगों ने हमारे ऊपर टिप्पणी की है वह पढ़े-लिखे हैं और डॉक्टर भी हैं। ऐसे लोग महिलाओं पर अभद्र टिपणी करते हैं उन्हें सबक सिखाने के लिए ही मैं लड़ रही हूं।

आजम के स्वागत कार्यक्रम में की गई थी Jayaprada पर अभद्र टिप्पणी

पूर्व सांसद Jayaprada ने साल 2019 में रामपुर से आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गई थीं। इसमें आजम खां को जीत हासिल हुई थी। आजम खां के सम्मान में मुरादाबाद के तत्कालीन सपा सांसद डॉ. एसटी हसन की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में Jayaprada के खिलाफ भद्दे शब्दों का प्रयोग और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। Jayaprada के पीए की ओर से इस मामले में मुरादाबाद के तत्कालीन सांसद डॉ. एसटी हसन, आजम खां, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके 6 अन्य समर्थक तथा पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

अभद्र टिप्पणी मामले में Jayaprada ने वारंट रीकाल कराए

पूर्व सांसद Jayaprada के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले की सुनवाई मुरादाबाद के एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है, जिसमें Jayaprada को अपनी गवाही देने के लिए कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन बार-बार बुलाने के बाद भी वह कोर्ट में नहीं आईं। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। इसी मामले में जयाप्रदा गुरुवार को कोर्ट में पेश हुईं और अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने वारंट रिकॉल कराए। इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी।

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand : सीएम धामी ने देहरादून- मसूरी ट्रैक मार्ग का किया पैदल निरीक्षण, विकसित होंगी बेसिक सुविधाएं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *