देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। Uttarakhand के former CM डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री और निर्माता Aarushi Nishank से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों ने Aarushi Nishank को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर चार करोड़ रुपये निवेश कराने के नाम पर लिए और फिर हड़प लिए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

 ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म में मुख्य रोल निभाने का दिया था ऑफर

Aarushi Nishank की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लगाए गए आरोप के अनुसार आरोपी प्रोड्यूसर्स ने कहा कि वे लोग ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम से फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में एक और मुख्य भूमिका है, जिसे Aarushi Nishank को निभाने के लिए ऑफर किया गया, लेकिन इसके लिए शर्त रखी गई कि उन्हें पांच करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा, जिससे उन्हें फिल्म की कमाई में 20% का हिस्सा मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि अगर Aarushi Nishank को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वे संतुष्ट नहीं हुईं तो उनकी रकम 15% ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी।

Uttarakhand के सीएम धामी ने उद्घाटन समारोह में लिया था हिस्सा

आरोप है कि प्रोड्यूसरों के झांसे में Aarushi Nishank आ गईं और उन्होंने इन बातों पर भरोसा कर लिया। इसके बाद 9 अक्टूबर 2024 को Aarushi Nishank की निर्माता कंपनी हिमश्री फिल्म्स और दोनों आरोपी प्रोड्यूसर्स की फिल्म कंपनी मिनी फिल्म्स के बीच एमओयू साइन हुआ। आरोप है कि Aarushi Nishank ने 10 अक्टूबर 2024 को पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये दिए, लेकिन बाद में अलग-अलग दबाव और बहानों से उनसे 19 नवंबर 2024 को 1 करोड़, 27 अक्टूबर 2024 को 25 लाख, और 30 अक्टूबर 2024 को 75 लाख रुपये और ले लिए गए। उल्लेखनीय है कि Uttarakhand के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म के सेट पर उद्घाटन समारोह में भाग लिया था।

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand : अपने childhood school में पहुंचे यूपी के CM Yogi Adityanath, साथ में थे सीएम धामी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *