अमरोहा, अभिव्यक्ति न्यूज। Amroha जिले के गजरौला में शनिवार को बेहद दुस्साहसिक मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुदान हड़पने के लिए तीन बच्चों का पिता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में युवती से शादी करने बैठ गया। उसने विवाह में सारी रस्में भी अदा कीं और सांसद-विधायक समेत अतिथियों का आशीर्वाद भी लिया। दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी होने पर अधिकारियों ने उसे तुरंत मंडप से हटा दिया। सीडीओ ने लाभार्थी की जांच ठीक से नहीं करने के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव को पल्लवी को निलंबित करने और युवक-युवती के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

चयनित दूल्हा नहीं पहुंचा तो तीन बच्चों के पिता को बनाया दूल्हा, सांसद-विधायक ने दिया आशीर्वाद

Amroha जनपद के गजरौला के शिव इंटर कालेज में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 233 जोड़ों की शादी होनी थी। 33 जोड़े शादी के लिए नहीं पहुंचे थे, जबकि 200 जोड़ों की शादी पारंपरिक रीति रिवाज से संपन्न कराई गई। इस बीच एक युवती का होने वाला दूल्हा शादी समारोह में नहीं पहुंचा तो युवती के परिजनों ने तीन बच्चों के पिता को ही अपनी बेटी के साथ शादी की औपचारिकता निभाने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद विधि विधान से दोनों की शादी से जुड़ीं सभी रस्में भी पूरी करा दी गईं। सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक राजीव तरारा, सीडीओ अश्वनी मिश्रा समेत अन्य अतिथियों ने भी दूल्हा-दुल्हन पर फूलों की बरसात कर आशीर्वाद दिया।

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, तीन बच्चों के पिता और युवती पर होगी FIR

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल एक दूल्हा के पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता होने की खबर फैली तो कार्यक्रम में मौजूद अफसर भी सकते में आ गए। शादीशुदा दूल्हे को तत्काल आयोजनस्थल से हटाया गया। इस बाबत Amroha के सीडीओ अश्वनी मिश्रा ने बताया कि लाभार्थी युवती बवनपुरा माफी गांव की निवासी है, जबकि तीन बच्चों का पिता कपिल गांव सलेमपुर गोसाईं का निवासी है। लाभार्थी की जांच ठीक से नहीं करने के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव पल्लवी को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही दूल्हा बने युवक और दुल्हन बनी युवती के खिलाफ FIR दर्ज कराने का भी आदेश दिया गया है।

सहायक विकास अधिकारी युवक – युवती पर कराएंगे FIR

Amroha के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी मिश्रा के निर्देश पर Amroha की जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने विकास खंड गजरौला के सहायक विकास अधिकारी आकाश पाल को पत्र जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासकीय धनराशि के अपहरण एवं धोखाधड़ी तथागत तरीके से लाभ लेने के आरोप में कपिल निवासी ग्राम सलेमपुर विकास खण्ड गजरौला थाना गजरौला जनपद अमरोहा एवं वावनपुरा माफी गजरौला जनपद अमरोहा निवासी युवती के विरुद्ध FIR दर्ज कराएं। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुक्रम में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए सूचना भी उपलब्ध कराई जाए।

इसे भी पढ़ें : Health Tips : High blood pressure को नियंत्रित रखने में ये घरेलू नुस्खे दिखाते हैं चमत्कारिक असर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *