प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। Prayagraj Maha Kumbh मेला में कड़ाके की ठंड के चलते मंगलवार को मकर संक्रांति स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के बीमार होने का सिलसिला जारी है। इस दौरान हृदय गति रुकने से महाराष्ट्र के सोलापुर के former mayor समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अमेरिकी उद्यमी और एपल की उत्तराधिकी Laurene Powell Jobs, सेना के पूर्व ब्रिगेडियर और जूना तथा आह्वान अखाड़े के दो महंत समेत कई लोग बीमार हो गए। इन सभी का इलाज कराया जा रहा है। कुंभ मेला के अस्पताल में अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया।

पूर्व मेयर गंगा में डुबकी लगाने के बाद हो गए थे बेहोश

Prayagraj Maha Kumbh मेले में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से महाराष्ट्र के सोलापुर के former mayor और एनसीपी (एसपी) के नेता महेश कोठे (62) तथा एक नागा संन्यासी समेत छह लोगों की मौत हो गई। महेश कोठे मकर संक्रांति में संगम में स्नान करने के बाद अचेत हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके साथ ही जूना और आवाहन अखाड़े के दो महंत तथा नोएडा से आए सेना के पूर्व ब्रिगेडियर समेत 10 दस लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मेले के अस्पतालों में छह हजार से अधिक मरीज देखे गए हैं। इस दौरान अलग-अलग दिक्कतों की वजह से 57 मरीज स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिए गए। इसमें से 13 भर्ती किए गए, जबकि 45 को दवा देकर भेज दिया गया।

नोएडा से आए पूर्व ब्रिगेडियर मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती

Prayagraj Maha Kumbh मेले में मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए नोएडा से आए सेना के पूर्व ब्रिगेडियर राजीव मिनोचा (70) को दिल का दौरा पड़ने पर स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वह पत्नी प्रिया के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए आए थे। फिलहाल, उन्हें मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि पूर्व ब्रिगेडियर की हालत पहले से स्थिर है, फिर भी उन्हें गहन निरीक्षण में रखा गया है।

बीमार होने से Laurene Powell Jobs नहीं कर सकीं Amrit Snnan

Prayagraj Maha Kumbh में सनातन संस्कृति को जानने और कल्पवास करने के इरादे से आईं एपल के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी और अमेरिका की अरबपति महिला उद्यमी Laurene Powell Jobs बीमार पड़ गई हैं। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें दीक्षा दी है और उन्हीं के अखाड़े में वह कल्पवास कर रही हैं। आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया कि लॉरेन के हाथ में चकत्ते पड़ गए हैं। इस वजह से वह Amrit Snnan नहीं कर सकीं।

इसे भी पढ़ें : Makar Sankranti पर्व पर Baba Gorakhnath को खिचड़ी चढ़ाकर CM Yogi Adityanath ने की लोकमंगल की कामना

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *