हल्द्वानी, अभिव्यक्ति न्यूज। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड Roadways bus बुधवार को दोपहर में भीमताल क्षेत्र में BMW car को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 29 लोग सवार थे। हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। Roadways bus हादसे के 24 घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल और एक घायल को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह लोगों की हालत गंभीर बनी है। प्रभारी मंत्री रेखा आर्य और आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

गलत दिशा से आ गई थी BMW car

नैनीताल जिला प्रशासन के अनुसार, प्रथम दृष्टया Roadways bus चालक द्वारा अन्य वाहन को पास देने के दौरान बस अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना होने की जानकारी मिली है। Roadways bus चालक के अनुसार, उत्तराखंड Roadways bus यूके-07 पीए 2822 बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे जब भीमताल-हल्द्वानी मोटरमार्ग पर आमडाली के पास पहुंची तो हल्द्वानी से भीमताल की तरफ आ रही BMW car गलत दिशा में आ गई। उसको बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों ही गंभीर घायल हुए हैं।

स्थानीय लोगों की मदद से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

Roadways bus के गहरी खाई में गिरने की सूचना पर भीमताल पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले ही स्थानीय लोग रेस्क्यू अभियान शुरू कर चुके थे। रात को मृतकों की पहचान खड़क सिंह (55) पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला, गंगा धामी (48) पत्नी खड़क सिंह, सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58) पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ और दक्ष पंत (6) पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई।

सीएम ने शोक जताया, आर्थिक मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Roadways bus हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। Roadways bus हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा पांच लाख रुपये जबकि सड़क सुरक्षा निधि से दो लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 3-3 लाख रुपये एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, प्रभावितों को सरकारी स्तर से हरसंभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एम्स ऋषिकेश से चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ भी हल्द्वानी पहुंच गया। सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस प्रशासन की मदद करने पर स्थानीय लोगों के प्रयास को सराहा है।

इसे भी पढ़ें : तोहफा : यूपी में Christmas पर 95 IAS officers हुए प्रमोट, नए साल में बदले जाएंगे डीएम-कमिश्नर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *