देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को देहरादून में 12 जनवरी को प्रस्तावित International Migrant Uttarakhandi Conference की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव की बैठक में International Migrant Uttarakhandi Conference के दौरान उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, कौशल विकास विभाग तथा कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सत्रों की जानकारी दी गई। सम्मेलन में उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों (मैन्यूफैक्चरिंग, पावर तथा स्टार्ट अप ) में निवेश की संभावनाओं विषय, पर्यटन विभाग द्वारा हाॅस्पिटेलिटी एण्ड वेलनेस विषय, कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर तथा उच्च शिक्षा तथा कृषि विभाग द्वारा हाॅर्टीकल्चर, हर्बल मेडिसिन तथा ऐरोमेटिक पौधों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति और खान-पान का होगा प्रदर्शन
सचिवालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रस्तावित International Migrant Uttarakhandi Conference के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान और स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक सत्र के लिए संबंधित विभाग के सचिव को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छता और पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून जिला प्रशासन को International Migrant Uttarakhandi Conference के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए सम्पर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकाॅल, रहने, ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश निर्देश दिए। बैठक में सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, सचिन कुर्वे, डा. रंजीत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सुमन सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Prayagraj Maha Kumbh : संतों की मांग पर Shahi Snan का नाम अब Amrit Snan, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा