सीतापुर, अभिव्यक्ति न्यूज। Sitapur संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग उपलब्ध कराए हैं। साक्ष्यों को संकलित करते हुए पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की सुरक्षा बढ़ा दी है। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी सांसद के खिलाफ FIR प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए।

कांग्रेस सांसद पर चार साल तक यौन उत्पीड़न का आरोप

Sitapur में पीड़ित महिला की ओर से दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा विधायक राकेश राठौर (वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के सांसद) ने उसे पहले तैलिक महासभा का जिलाध्यक्ष बनाया। FIR में महिला ने आरोप लगाया है कि राकेश राठौर ने मार्च, 2020 में अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने जब इस बात का विरोध किया तो राकेश राठौर ने कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेंगे। पीड़िता के अनुसार राकेश राठौर शादी का झांसा देकर चार साल तक लगातार उसका यौन उत्पीड़न करते रहे।

पीड़िता ने 15 जनवरी को कांग्रेस सांसद के खिलाफ की थी शिकायत : एसपी

Sitapur की रेप पीड़िता का आरोप है कि 24 अगस्त, 2024 को सांसद बनने के बाद राकेश राठौर ने अपने घर बुलाकर उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये। तबसे पूरे परिवार को धमकी मिल रही हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि कोतवाली नगर में सांसद Sitapur के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज करते हुए पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है। पीड़िता ने 15 जनवरी को प्रार्थना पत्र देते हुए कॉल रिकार्डिंग और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किये थे, जिसमें उसने Sitapur से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म कर उत्पीड़ित किये जाने का आरोप लगाया था।

एसपी ने तैयार की है पटकथा : राकेश राठौर

महिला की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप में Sitapur कोतवाली में FIR दर्ज कराए जाने के बारे में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर का आरोप है कि पूरी पटकथा एसपी Sitapur चक्रेश मिश्रा की ओर से तैयार की गई है। इसी को लेकर पिछले दिनों उन्होंने प्रेस कांफ्रेस भी की थी, जिसमें Sitapur पुलिस और भूमाफियाओं के गठजोड़ का खुलासा किया गया। चार साल पूर्व के एक मिथ्या आरोप को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आधार बनाया गया है। महिला की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

Sitapur सांसद के खिलाफ आए प्रकरण की कराई जाए न्यायिक जांच : अजय राय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी के Sitapur सांसद राकेश राठौर प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाय। उन्होंने कहा कि पार्टी सांसद पिछले कुछ समय से भूमाफिया और Sitapur पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। उनकी यह लड़ाई Sitapur के कुछ बहुत आपराधिक और दबंग किस्म के लोगों से थी। उन्होंने मीडिया के समक्ष Sitapur पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। ऐसे हालात में ये सारी कार्रवाई एक सुनियोजित साजिश लग रही है। उन्होंने कहा कि Sitapur के जिस पुलिस तंत्र के भ्रष्ट और निरंकुश आचरण के खिलाफ सांसद लड़ाई लड़ रहे हैं, उनसे FIR प्रकरण में निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेमानी है। इस मामले की तत्काल एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए ताकि वास्तविक सच बाहर आ सके।

इसे भी पढ़ें : Prayagraj Maha Kumbh : Niranjani Akhara में मंत्रोच्चार के बीच बनाए गए पांच नए Mahamandaleshwar

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *