प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। CM Yogi आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं बोलना चाहिए। यह इस्लाम के सिद्धांतों के भी खिलाफ है कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाकर मस्जिदनुमा ढांचा खड़ा कर दिया जाए। ऐसे स्थान पर किसी भी प्रकार की होने वाली इबादत खुदा को भी मंजूर नहीं होती है। जब खुदा को मंजूर नहीं होती है तो बेकार में वहां क्यों इबादत की जाए।

आइन-ए-अकबरी में भी संभल में श्रीहरि विष्णु मंदिर तोड़ने का जिक्र

CM Yogi ने कहा कि आइन-ए-अकबरी में भी संभल में श्रीहरि विष्णु मंदिर तोड़ने का जिक्र है। CM Yogi ने वक्फ बोर्ड पर फिर सवाल उठाते हुए कहा कि यह भू माफिया का बोर्ड है। CM Yogi शुक्रवार को Prayagraj Maha Kumbh के ऐरावत घाट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। CM Yogi ने कहा कि इस्लाम में उपासना के लिए एक स्ट्रक्चर खड़ा हो, यह आवश्यक नहीं है जबकि यह सनातन धर्म में है। सनातनी उपासना के लिए मंदिर जाएगा, इस्लाम के लिए नहीं है। ऐसे में किसी भी ढांचे को मस्जिद बोलने की जिद नहीं करनी चाहिए।

वक्फ बोर्ड पर फिर उठाया सवाल, कहा- यह भू माफिया का है बोर्ड

CM Yogi ने वक्फ की जमीन पर महाकुंभ के आयोजन पर कहा कि हजारों वर्ष से Prayagraj Maha Kumbh होता आ रहा है। इसके बाद भी कोई वक्फ बोर्ड की जमीन बोल दे तो, बस यही कहना है कि ये वक्फ बोर्ड है या भूमाफियाओं का बोर्ड है। इस तरह की दुष्प्रवृत्ति पर रोक लगनी ही चाहिए और हम रोक लगाएंगे। CM Yogi ने कहा कि कोई भी जमीन जिस पर वक्फ ने कब्जा किया है या दावा किया है, 1363 फसली की उसके पूरे रिकॉर्ड को चेक करा रहे हैं, जमीन जिसके नाम पर थी फिर वापस दिलाएंगे।

संभल में न्यायालय के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ेगी

CM Yogi ने महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर साफ कहा कि जिनके मन में सनातन परंपरा के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव है, वो यहां पर आएं। लेकिन अगर कोई ये कहने आएगा कि ये भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे, तो उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 हजार वर्ष पहले धरती पर इस्लाम नहीं था। उस समय केवल सनातन धर्म ही था। जब इस्लाम था ही नहीं तो जामा मस्जिद का उल्लेख कैसे होगा। आइन-ए-अकबरी कहती है कि 1526 में श्री हरि विष्णु मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया है। कहा कि लगता है कि इस बार न्यायालय को हस्तक्षेप करने की नौबत न आए बल्कि इस्लाम के अनुयायी बड़े सम्मानजनक ढंग से देने के लिए आगे आएंगे।

मौलाना महमूद मदनी ने CM Yogi पर किया पलटवार

CM Yogi के प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार को वक्फ संपत्तियों के संबंध में दिए गए बयान पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बयान न केवल भ्रामक है बल्कि वास्तविकता से भी परे है। मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए अपने संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। ऐसा लगता है कि वह एक विशेष अल्पसंख्यक वर्ग के विरुद्ध खड़े हैं। मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का उद्देश्य हमेशा सामाजिक भलाई और कल्याण रहा है।

वक्फ बोर्ड के बारे में CM Yogi का बयान सही : शहाबुद्दीन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि CM Yogi ने वक्फ बोर्ड के संबंध में जो बात कही है उसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि भू माफियाओं से मिलकर वक्फ बोर्ड के लोग जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं, इसलिए एक-एक संपत्ति की जांच होना जरूरी है। जो लोग जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें : Jayaprada बोलीं, आजम खां और उनके चेलों को सिखाकर रहूंगी महिलाओं का सम्मान कैसे करें


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *