मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी रविवार को दुबई में Champions Trophy का महामुकाबला खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट की जीत से उत्साहित टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड से 60 रन की हार से उबर रहे पाकिस्तान को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए भारत से जीतना बेहद जरूरी है। भारत-पाकिस्तान के बीच Champions Trophy के मैच को लेकर मुरादाबाद और अमरोहा में जबरदस्त उत्साह है। टीम इंडिया के समर्थकों की जीत के लिए मंदिर में हवन किया गया। स्पीडस्टर मोहम्मद शमी के गांव में बड़ी स्क्रीन पर सामूहिक रूप से मैच देखने की तैयारी गई है।

चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच Champions Trophy में 2017 के बाद अब मुकाबला

भारत-पाकिस्तान जो एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी हैं के बीच आखिरी बार Champions Trophy में 2017 में मुकाबला हुआ था। उस समय पाकिस्तान ने फाइनल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी। मौजूदा Champions Trophy में भारत को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं। भारतीय टीम लगातार प्रैक्टिस करके खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढाल लिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम कराची में न्यूजीलैंड से हारने के बाद सीधे दुबई पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम को सफर करने साथ ही बिल्कुल बदले माहौल में अपनी परफार्मेंस देनी होगी। अपनी फॉर्म के साथ, भारत रविवार को होने वाले Champions Trophy के महामुकाबले में मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ उतरेगा।

मौसम अपडेट : बारिश से बाधित हुए बिना मैच पूरा होने की संभावना

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच Champions Trophy का महामुकाबला खेला जाना है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बिना बारिश के पूरा होगा। हालांकि मौसम विभाग मैच के दौरान बारिश का अनुमान जता रहा है। भारत के टूर्नामेंट के पहले मैच से कुछ दिन पहले दुबई में बारिश हुई थी। पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और तापमान न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

तापमान: 26 डिग्री | आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गर्म

हवा के झोंके: 24 किमी/घंटा

बादल छाए रहेंगे: 100%

पिच रिपोर्ट

दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की खेल की सतह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी है, जिसमें उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है। दिन/रात के मैच में, जैसे-जैसे सतह सूखती जाती है, स्पिन गेंदबाजों को अक्सर मदद मिलती है। प्रारंभिक चरण तेज गेंदबाजी के पक्ष में है, जिसमें हवा में गति और सतह से उछाल की क्षमता है।

टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), सलमान अली आगा (उपकप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

मुरादाबाद में भारत की जीत के लिए प्रशंसकों ने किया हवन

मुरादाबाद क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर हमेशा जबरदस्त उत्साह रहता है। इसी कड़ी में, आगामी भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हवन और पूजा का आयोजन किया गया,मुरादाबाद के लाइनपार प्राचीन श्री माता मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी नवल किशोर स्वरूप और राजू ने विशेष पूजा अर्चना करवाई। इस अनुष्ठान का नेतृत्व मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने किया। भारतीय टीम की जीत के लिए फैंस ने हवन किया और भगवान से टीम इंडिया की सफलता की प्रार्थना की,क्रिकेट भारत में केवल एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है, जिसे हर उम्र के लोग दिल से जीते हैं। इस आयोजन में युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए। बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी और भगवान से प्रार्थना की कि भारत इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हराए,फैंस का मानना है कि इस तरह की पूजा और आस्था से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकती है। भारत-पाकिस्तान मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा खास रहता है और इस बार भी फैंस की उम्मीदें अपने चरम पर हैं।

मोहम्मद शमी के गांव में बड़ी टीवी स्क्रीन पर देखा जाएगा भारत-पाक मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे महामुकाबले को लेकर भारतीय टीम के स्पीडस्टर मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा के सहसपुर अली में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के क्रिकेट प्रेमियों में इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर जबरदस्त खुशी का माहौल है। इंडिया मैच जीत को लेकर दुआएं -पूजा अर्चना भी हुई है। गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखा जाएगा। हालांकि मोहम्मद शमी के भाई और मां पाकिस्तान के खिलाफ मैच देखने के लिए दुबई रवाना हो गए हैं। वह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच देखेंगे।

इसे भी पढ़ें : Amroha : अनुदान हड़पने को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तीन बच्चों का पिता बन गया दूल्हा, होगी FIR

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *