प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए यह Important news हो सकती है। प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भारी मात्रा में प्रयागराज आ रही है। प्रयागराज महाकुम्भ की शुरूआत हुए 26 दिन हो चुके हैं, अब तक महाकुम्भ में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रतिदिन प्रयागराज महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रयागराज महाकुम्भ में भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने Prayagraj Junction रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान को अगले आदेश तक लागू रखने की योजना बनाई है। सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए Prayagraj Junction रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्गों का निर्धारण किया है। इसके साथ ही Prayagraj Sangam railway station को बंद कर दिया गया है। Prayagraj Sangam railway station के यात्रियों को Prayag रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी।

श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए लागू रहेगा एकल दिशा प्लान

विश्व में मानवों के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रयागराज महाकुम्भ के अमृत स्नान पर्वों के बीत जाने के बाद भी पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मण्डल ने अगले आदेश तक एकल दिशा प्लान लागू रखने का एलान किया है। रेल मण्डल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुगम और सुक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है। मुख्य स्नान पर्वों की तरह विशेष तौर पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नंबर एक से ही कराया जाएगा, जबकि निकास रेलवे स्टेशन के सिविल लाइंस साइड से प्लेटफार्म नंबर छह और प्लेटफार्म नंबर 10 की ओर से ही होगा।

स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए कार्यरत है विशेष योजना

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में तीर्थयात्रियों को प्लेटफार्म तक कलर कोडेड टिकट और आश्रय स्लथों के माध्यम से ही पहुंचाया जाएगा। कलर कोडेड आश्रय स्थल दिशावार यात्रियों के गंतव्य स्टेशनों के मुताबिक बनाये गये हैं। इनमें अस्थायी टिकट घर, शौचालय र यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आरक्षित यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश गेट संख्या पांच से दिया जाएगा। साथ ही प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों से सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिये ट्रेनों के निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लेकर आने का अनुरोध किया है। इसके अलावा सिविल पुलिस के सहयोग से शहर में चलने वाले टैक्सी, आटो और ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध किया है कि वे भी तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन एकल दिशा प्लान के मुताबिक ही लाएं, ताकि शहर में जाम और स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति से बचा जा सके।

प्रयागराज संगम स्टेशन बंद किया गया, प्रयाग से मिलेंगी ट्रेनें

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। ये फैसला श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगले आदेश तक सभी श्रद्धालुओं को प्रयाग स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़नी होगी।

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अद्वितीय संगम : दत्तात्रेय होसबोले

प्रयागराज महाकुंभ में रविवार और सोमवार के प्रवास पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि महाकुंभ कोई मनुष्यों की भीड़ नहीं, यह श्रद्धालुओं का अद्वितीय संगम है। सनातन संस्कृति का यह मात्र मेला नहीं, संकल्प का महापर्व है। नई पीढ़ी में हिंदू धर्म, संस्कृति का महत्व और आचरण का आग्रह सभी को करना चाहिए। समाज की सज्जन शक्ति, संत शक्ति और शासन शक्ति तीनों के समन्वित प्रयास से ही धर्म, संस्कृति और समाज का रक्षण और संवर्धन होगा।

इसे भी पढ़ें : धोखाधड़ी : Uttarakhand के former CM की बेटी Aarushi Nishank से फिल्म में रोल देने के नाम पर 4 करोड़ ठगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *