मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अधिवक्ताओं ने गुरुवार को गाजियाबाद से दिल्ली तक प्रस्तावित पैदल मार्च का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। मुरादाबाद में बेंच के लिए बार एसोसिएशन और वकील हड़ताल कर विरोध जताएंगे। प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
न्यायिक कार्य आज नहीं करेंगे वकील
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों ने आज न्यायिक कार्य न करने का फैसला किया है। केन्द्रीय संघर्ष समिति के फैसले के बाद सभी जिलों में हड़ताल और पैदल मार्च का कार्यक्रम तय किया गया था। मुरादाबाद में बार एसोसिएशन के महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को संघर्ष समिति के आह्वान पर वकील न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
मार्च में कड़ाके की ठंड ने खड़ी की बाधा
बार एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि वेस्ट यूपी हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। इस मांग को पूरा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और राजनेताओं से मिलकर बेंच की मांग की जा रही है। हालांकि गुरुवार को गाजियाबाद से पीएम आवास तक कूच के कार्यक्रम को मौसम के चलते फिलहाल स्थगित किया गया है। अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।