लखनऊ, अभिव्यक्ति न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में बिना मान्यता संचालित मदरसों, धार्मिक संस्थानों और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। प्रदेश के पीलीभीत, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है। शासन के निर्देश पर जारी कार्रवाई में अब तक महाराजगंज में जिले में 33 अवैध धार्मिक स्थल और मदरसे मिले हैं, जबकि सिद्धार्थनगर में 21 अवैध धार्मिक स्थल और मदरसे मिले हैं। बहराइच जिले में 16 अवैध मदरसे बंद कराए गए हैं। सबसे बड़ी कार्रवाई श्रावस्ती में हुई है। श्रावस्ती जिले में 68 अवैध मदरसे सील किये गये हैं, साथ ही 164 के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई है। वहीं पीलीभीत में भी एक अवैध धार्मिक स्थल मिला है। जिला प्रशासन ने इस मामले में छह लोगों को नोटिस जारी किया है।

महाराजगंज जिले में 32 के खिलाफ हुई कार्रवाई

महारागंज जिला प्रशासन के अनुसार जांच में जिले भर में 33 अवैध धार्मिक स्थल और मदरसे चिह्नित किये गये हैं। इनमें से 19 मदरसे हैं, जिनमें से 4 के कब्जे हटाये गये हैं, 14 मदरसों के कब्जों के खिलाफ 67(1) की कार्रवाई की गई है, जबकि एक मदरसे का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जिले में 10 अवैध धार्मिक स्थलों पर 67(1) की कार्रवाई की गई है। ऐसे ही सरकारी जमीन पर बनाई गईं चार मजारों में से दो को हटा दिया गया है। एक में 67(1) की कार्रवाई की गई है, जबकि एक को वन विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है।

सिद्धार्थनागर में 21 अवैध कब्जे हटाए, बहराइच में 16 अवैध मदरसे बंद कराए

बहराइच जिला प्रशासन ने कि जिले में अब तक 34 अवैध मदरसे, धार्मिक स्थल और मजार चिह्नित किये गये हैं। इनमें से छह से कब्जा हटाया गया है। 16 मदरसे बंद करा दिये गये हैं जबकि 12 को नोटिस जारी की गई है। एक स्थान पर ईदगाह बना हुआ है, जिस पर कार्रवाई जारी है। सिद्धार्थनगर जिले में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर अंदर तक कुल 21 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें चार अवैध धर्मस्थल और 17 अवैध मदरसे शामिल हैं। जिला प्रशासन ने 20 अतिक्रमणों को नोटिस जारी किया है, जबकि एक अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

श्रावस्ती जिले में 68 मदरसे सील, 164 पर बेदखली की कार्रवाई

श्रावस्ती जिला प्रशासन ने जिले में बिना मान्यता के चल रहे 68 मदरसों को सील कर दिया है, जबकि 164 मदरसों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त भिनगा तहसील के ग्राम भरथा रोशनगढ़ में एक अवैध धर्मस्थल के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है। उधर, पीलीभीत पीलीभीत जिला प्रशासन ने जिले में अब तक केवल एक अवैध धार्मिक स्थल चिह्नित कियाा है। इसमें छह लोगों को नोटिस जारी की गई है।

इसे भी पढ़ें : चारधाम यात्रा : मंत्रोच्चार के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम हुई पहली पूजा


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *