प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। Prayagraj Maha Kumbh मेले के सेक्टर 19-20 में रविवार की शाम लगभग चार बजे आग लगने से 100 से ज्यादा tent जलकर राख हो गए। बताया गया कि भोजन बनाते समय cooking gas cylinder ब्लास्ट हुआ और हादसा हो गया। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शिविरों से जान बचाकर लोग बाहर भागने लगे। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ समय पहले ही हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था। हादसे की जानकारी मिलने पर CM Yogi भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी CM Yogi से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली।

अचानक धमाका हुआ और चारों तरफ धुआं फैल गया

Prayagraj Maha Kumbh मेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर बसाया गया है। रविवार को शाम करीब 4 बजे के आस पास शिविर में खाना बनाया जा रहा था। उसी दौरान अचानक से cooking gas cylinder धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ-धुंआ हो गया। एक के बाद एक कई धमाके हुए। इससे tent में रखे cooking gas cylinder फटने लगे और आग फैलती गई। आग ने 50 से 60 tent को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठने के बाद शिविर में रहे लोग जान बचाकर बाहर भागने लगे। आग से 100 से ज्यादा tent जलकर राख हो गए।

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के साथ सीएम योगी भी पहुंचे

Prayagraj Maha Kumbh के tent में आग लगने की सूचना पुलिस थाना और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड सहित कई टीमें बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। दमकल की 15 से 16 गाड़ियों ने पहुंचकर काफी देर बाद आग पर काबू पाया। मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। फिलहाल आग लगने से कोई हताहत नही हुआ। आग लगने की सूचना पर CM Yogi, प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, एडीजी भानु भास्कर, मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर ने घटना की जानकारी ली और बचाव के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री ने सीएम योगी से Prayagraj Maha Kumbh में आग के घटना के बारे फोन पर ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी Prayagraj Maha Kumbh में आग लगने की घटना के बारे में CM Yogi से फोन पर पूरी जानकारी ली। CM Yogi ने स्थिति नियंत्रण में होने की जानकारी दी। मेला क्षेत्र के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक सेक्टर 19 के शिविर में आग लगी थी। आग ने देखते ही देखते कई tent को अपनी चपेट में ले लिया और वे जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है।

गीता प्रेस का शिविर भी आग की चपेट में आया, किताबें जलकर राख

Prayagraj Maha Kumbh मेले के महाकुंभ नगर में शास्त्री ब्रिज के नीचे tent में आग लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से कई फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा था, जिससे वहां अफरा-तफरी मची हुई थी। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया था। मौके पर रहे श्रद्धालुओं के मुताबिक लगातार धमाके की आवाज सुनाई देती रही। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में आते रहे। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे थे। वहीं गीता प्रेस का शिविर भी आग की चपेट में आ गया और शिविर में रखी किताबें जलकर राख हो गईं।

CM Yogi ने आग लगने की घटना से कुछ समय पहले ही लिया था मेला क्षेत्र का जायजा

CM Yogi रविवार को Prayagraj Maha Kumbh पहुंचे थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया। Prayagraj Maha Kumbh में आगजनी की घटना से कुछ समय पहले ही उन्होंने हेलीकॉप्टर से पूरे Prayagraj Maha Kumbh मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और बेहतर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया। जिलाधिकारी प्रयागराज रवींद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें : Sitapur : महिला से दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ FIR

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *