मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी निवासी युवक ने गुरुवार की रात में अपनी दादी और बुआ की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह इधर-उधर घूमता रहा और शुक्रवार को शाम थाने पहुंच कर बोला कि मैंने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो। युवक के मुंह से इतना सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंची और वहां खून से लथपथ दोनों लाशों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से मां-बेटी की हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। मां-बेटी की हत्या की जानकारी होते ही कॉलोनी के तमाम लोग मौके पर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

दादी-बुआ के साथ ही रहता था युवक
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के रेलवे हरथला कॉलोनी के आजाद नगर निवासी साहिल शर्मा के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि कॉलोनीवासियों के अनुसार उसकी मां काफी पहले घर छोड़कर चल गई थी। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। साहिल अपनी दादी दादी सरोज शर्मा (90 साल) और अविवाहित बुआ वंदना शर्मा (60 साल) के साथ ही रहता था। साहिल ने गुरुवार की रात में दादी और बुआ की हथौड़े से पीटकर हत्या करने के बाद घर से गायब हो गया। साहिल शुक्रवार की शाम को सिविल लाइन्स थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इस पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स मनीष सक्सेना आनन-फानन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दोनों बुजुर्ग महिलाओं की रक्त रंजिश शव पड़े हुए थे।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
दोहरे हत्याकांड की पुष्टि होते ही इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स मनीष सक्सेना ने घटना की जानकारी एसएसपी सतपाल अंतिल को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुला लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी ने बताया कि, शुक्रवार को शाम करीब 4:30 बजे सिविल लाइंस थाने पहुंचे साहिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी है। पुलिस युवक को लेकर मौके पर आई तो घर के भीतर लाशें मिली हैं। एसएसपी ने बताया कि साहिल के माता-पिता नहीं हैं। वह अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा के साथ ही इस घर में रहता था। घर में तीन ही सदस्य थे।

ऑटो खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर दादी-बुआ को मार डाला
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि सरोज शर्मा के बेटे नरेश शर्मा की मौत हो चुकी है। घर में सरोज शर्मा, उनकी अविवाहित बेटी वंदना शर्मा और पोता साहिल शर्मा रहते थे। साहिल कई दिन से अपनी दादी से ऑटो दिलाने की जिद कर रहा था, लेकिन वह बार-बार टाल दे रही थीं। इसी से गुस्साये साहिल ने हथौड़े से सिर कूचकर दोनों की हत्या कर दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स ने बताया कि साहिल ने ये हत्याएं गुरुवार की रात में कीं। पहले वह बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा, फिर उसने शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। साहिल को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand : सीएम धामी की देश के ताकतवर राजनीतिज्ञों में लंबी छलांग, 32वें नंबर पर पहुंचे