देहरादून। उत्तराखंड में करीब एक महीने तक चले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सबको सुनने के बाद अब मतदाता की बारी आ गई है। उत्तराखंड के 84 लाख शुक्रवार को मतदाता खुद के लिए सांसद और देश की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। प्रदेश की सभी पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल के जरिए ईवीएम की जांच की जाएगी। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र पर लाइन में लग चुके सभी लोगों को मतदान का मौका दिया जाएगा। गुरुवार को उत्तराखंड की शेष 11008 पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं, देर शाम तक सभी टीमें बूथों पर पहुंच गई हैं। टीमों ने बूथ बनाने के साथ ही वेबकास्टिंग का भी सफल ट्रायल कर लिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सार्वजनिक और निजी परिवहन पर किसी तरह की रोक नहीं है, लेकिन ऐसे वाहनों का प्रयोग मतदाताओं को ढोने में नहीं किया जा सकेगा।
अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय बल
उत्तराखंड में 293 बूथ अति संवेदनशील और 809 बूथ संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं, जहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शेष जगह राज्य पुलिस, होमगार्ड की तैनाती रहेगी। अब तक राज्य में 16.41 करोड़ का सामान जब्त किया गया है।
उत्तराखंड में मतदाता
पुरुष – 44,08,133
महिला – 40,22,671
अन्य – 297
कुल – 84,31,101
फीके माहौल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती
इस बार उत्तराखंड में चुनाव प्रचार सामान्य तौर पर फीका ही रहा है, ऐसे में निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनैतिक दलों के सामने अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है। वैसे भी गत चार लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में मत प्रतिशत हमेशा राष्ट्रीय औसत से कम रहता आया है। राज्य में सबसे कम 49 प्रतिशत मतदान साल 2004 में हुआ था, जबकि सबसे अधिक 62.15 प्रतिशत मतदान साल 2014 में दर्ज हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। मतदाताओं से अपील की कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं।
उत्तराखंड में मतदान के दिन खुले रहेंगे अस्पताल
देहरादून, मुख्य संवाददाता। लोकसभा चुनावों के मतदान के दिन शुक्रवार को उत्तराखंड में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुले रहेंगे। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने इस बाबत आदेश किए हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि शुक्रवार को मतदान के दिन सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं दोनों ही खुली रहेंगी। हालांकि अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर मतदान की सुविधा मिलेगी और सभी कर्मचारी मतदान अनिवार्य रूप से करेंगे।