मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में मुरादाबाद लोकसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई। पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मतदान के शुरुआती चरण में मतदाताओं का उत्साह कुछ कम दिखाई दिया है। मतदान के पहले चार घंटे में केवल 25 फीसदी मतदान हुआ है। निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण करते हुए व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मुरादाबाद लोकसभा सीट पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हो गया। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा क्षेत्र के 20.56 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के कुल 2056514 मतदाताओं में 1092002 पुरुष और 964425 महिलाएं और 87 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, कांठ, ठाकुरद्वारा चार विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद जिले के हैं। एक विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले का बढ़ापुर भी इसी लोकसभा क्षेत्र में शामिल है। पिछली बार से करीब दो लाख मतदाता ज्यादा हैं। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से इस बार कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम : डीएम
मुरादाबाद लोकसभा के लिए कुल 2133 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम जिला प्रशासन ने मुकम्मल किए हैं। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गई है। एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा कि सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम हैं, सभी निर्भीक होकर मतदान करें।
मतदाताओं में पहला वोट डालने की रही होड़
मतदाताओं में अपने-अपने बूथों पर पहला वोट डालने की होड़ रही। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आरएन इंटर कालेज मतदान केंद्र पर तीसरा वोट डाला। आचार्य धीरशांत दास ने मानसरोवर कन्या इंटर कालेज मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डाला। भाजपा एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डाला।