आगरा, Abhivyakti News। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए राणा सांगा गद्दार वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शनिवार को आगरा में बड़े आयोजन का ऐलान किया है। सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना के आंदोलन को प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया का साथ मिल गया है। उधर, पुलिस ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा कड़ी कर दी है। उनके घर पर भी भारी फोर्स तैनात की गई है।

आगरा के प्रदर्शन में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी भी शामिल होगी

राणा सांगा की जयंती पर आगरा में शनिवार को आयोजित होने वाले करणी सेना के कार्यक्रम में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी भी शामिल होगी। जनसत्ता दल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से शनिवार को आगरा पहुंचने के लिए कहा गया है। राजा भइया के रिश्ते के भाई प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने शुक्रवार को जनसत्ता दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए आगरा पहुंचने का आह्वान किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा कि राजा भइया के निर्देशानुसार समस्त जनसत्ता दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि शनिवार 12 अप्रैल को आगरा पहुंचे और गढ़ीरामी, कुबेरपुर मैदान में भारी संख्या में पहुंचकर पूज्य महाराणा सांगा जी की जयंती कार्यक्रम को भव्य बनाएं।

करणी सेना का एक डंडा और एक झंडा लेकर आने का आह्वान

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रशासन के सामने सांसद सुमन की सदस्यता खत्म करने, उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने, करणी सेना पर हमला करने वालों पर मुकदमा, करणी सेना कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे खत्म करने, जैसी मांगें रखी जाएंगी। राज शेखावत ने चेतावनी दी कि शाम पांच बजे तक मांगें नहीं मानी गईं तो सांसद के घर कूच किया जाएगा। राज शेखावत ने कहा कि 26 मार्च को हम लोग सांसद रामजी लाल सुमन के घर विरोध करने गए तो हम पर पत्थर बरसाए गए, पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उस समय तैयारी के साथ नहीं आए थे, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे। राज शेखावत ने कहा कि ऐसे में सभी लोग एक डंडा और एक झंडा लेकर साथ आएं।

सपा सांसद के घर पर के बाहर बना तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत कई दिनों से आगरा में ही डेरा डालकर आयोजन की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं। आयोजन में तीन लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है। पुलिस भी बवाल की आशंका देखते हुए तैयारी कर ली है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर को तीन स्तरीय सुरक्षा से घेरेबंदी में ले लिया गया है। इसके अलावा काफी संख्या में डंडे और हैलमेट खरीदे गए हैं। करणी सेना ने 26 मार्च को भी रामजी लाल सुमन के आवास पर धावा बोला था। आवास में घुसकर तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस से झड़प भी हुई थी, कई पुलिस वाले घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें : Ayodhya : राम दरबार और अन्य विग्रहों की जून में होगी प्राण-प्रतिष्ठा, अक्तूबर में राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *