मुंबई। अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों से पूछताछ की। मुंबई पुलिस ने जिनसे पूछताछ की है उनमें गोलीबारी में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का पिछला मालिक, बाइक बेचने में मदद करने वाला एजेंट और जिस घर में आरोपी रुके उसका मकान मालिक शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

नवी मुंबई में एक माह तक रहे आरोपी
फायरिंग मामले की जांच से जुड़े आला पुलिस अधिकारी ने बताया, मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपी करीब एक महीने तक नवी मुंबई के पनवेल इलाके में किराये के मकान में रहे। इसी इलाके में सलमान का एक फार्महाउस है। वहीं, जांच में यह भी सामने आया कि लावारिस छोड़ी गई मोटरसाइकिल पनवेल में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। इसके बाद अपराध शाखा की एक टीम वहां गई और वाहन मालिक और दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए ले आई।

किसी और को बेच दी गई थी बाइक

पनवेल के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत ने बताया, अब तक जांच में पता चला है कि वाहन मालिक ने हाल में मोटरसाइकिल किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है। साथ ही इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की हैं और उनमें से कुछ को बिहार, राजस्थान और दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने बताया, अभी तक हमने किसी को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया है लेकिन कई लोगों से पूछताछ जारी है।

हमारा परिवार सदमे में है : अरबाज खान

मुंबई। गोलीबारी की घटना के बाद पहली बार सलमान खान के परिवार की ओर से बयान सामने आया है। उनके भाई अरबाज खान ने कहा कि इस घटना से हमारा परिवार सदमे में है। अरबाज खान ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में लिखा, हाल ही में सलीम खान परिवार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की, जो कि दहला देने वाली घटना है। इस चौंकाने वाली घटना से हमारा परिवार परेशान है। दुर्भाग्य से कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है, जो सही बात नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *