अयोध्या। होली के पर्व पर सोमवार को सरयू तट से लेकर रामलला की चौखट तक होली की धूम रही। इस अवसर पर रामलला का भव्य श्रृंगार कर उन्हें लखनऊ के वनस्पति अनुसंधान संस्थान से भेजा गया कचनार के फूलों का प्राकृतिक गुलाल लगाया गया। वहीं मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के साथ अबीर मिश्रित फूलों से होली खेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मठ मंदिरों के संत-महंतों को मिठाई भेजकर होली की बधाई भेजी।

नागा संतों ने मंदिर-मंदिर घूमकर खेली होली

हनुमानगढ़ी के नागा संतों ने होली खेलते हुए मंदिरों में भ्रमण किया और संत-महंतों के साथ होली खेली। नागा संतों की टोली ने होली की शुरुआत पूर्णिमा के समापन और प्रतिपदा लगने के साथ मध्याह्न 12 बजे से की। सबसे पहले यह टोली रंगमहल पहुंची जहां मंदिर महंत रामशरण दास ने संतों का स्वागत किया। इसी तरह से हनुमान बाग पहुंचे नागा संतों की टोली का रंगों की बौछार से स्वागत मंदिर महंत जगदीश दास ने किया। इसी तरह से लक्ष्मण किला में किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण महाराज की अध्यक्षता और हनुमत निवास महंत मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज के निर्देशन में भी होली खेली गयी और भगवान को होली के पद सुनाए गये।

श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र आज खेली जा रही होली

श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज की अध्यक्षता में राम मंदिर में रामलला के दरबार में होली का पर्व मंगलवार को अनुष्ठान पूर्वक मनाया जा रहा है। यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र और मंदिर निर्माण प्रभारी एवं विहिप के केन्द्रीय मंत्री गोपाल राव ने दी। उधर मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने भी जानकारी दी कि उनकी परम्परा में मंगलवार को होली मनाई जा रही है। इसी तरह रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास महाराज ने मंगलवार को ही होली मनाएं जाने की सूचना दी। चौबुर्जी मंदिर अर्थात दशरथ गद्दी में महंत बृजमोहन दास ने खुद भगवान के सामने होली के पदों का गायन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *