Prayagraj, Abhivyakti News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की UP board exam के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया। UP board exam में पूरे प्रदेश में 35,000 फर्जी कक्ष निरीक्षकों ने ड्यूटी कर डाली। इन फर्जी कक्ष निरीक्षकों ने UP board exam की शुचिता पर सवाल खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं इन फर्जी कक्ष निरीक्षकों के खाते में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक भी पहुंच गया। UP board exam की कापियों के मूल्यांकन में जब इन फर्जी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई और ये ड्यूटी करने नहीं पहुंचे तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इन फर्जी शिक्षकों की तलाश में जुटा है, जिससे इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके और ड्यूटी के पारिश्रमिक की वसूली भी होगी।

केंद्र व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने में की मनमानी
UP board exam – 2025 के दौरान करीब दो लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा के दौरान जिलों में जरूरत के अनुसार कक्ष निरीक्षक लगाने की अनुमति संबंधित जिलों के डीआईओएस देते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से कड़े मानक तय किए गए हैं। UP board exam के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों ने इन मानकों को धता बताते हुए मनमानी की और जिसे चाहा कक्ष निरीक्षक बना लिया था। डीआईओएस ने भी केंद्र व्यवस्थापकों को खुली छूट दे रखी थी और बाहरी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी से पूरी तरह अंजान बने रहे।
स्कूलों के प्रबंधकों के रिश्तेदारों ने भी की कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी
UP board exam -2025 में प्रदेश के कई विद्यालयों के प्रबंधक, प्रबंधक के बेटे, बेटी, बहू, नाती सहित अन्य रिश्तेदारों और स्कूलों में न पढ़ाने वाले बाहरी लोगों ने कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी की। केंद्र व्यवस्थापकों ने ऐसे लोगों को भी कक्ष निरीक्षक बना लिया था जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के मानकों को पूरा नहीं करते थे। UP board exam के दौरान ही 500 से अधिक फर्जी कक्ष निरीक्षक पकड़े गए थे।
मूल्यांकन में नहीं पहुंचे तब फर्जी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी का हुआ खुलासा
UP board exam खत्म होने के बाद इन सभी कक्ष निरीक्षकों को कापियों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने बुलाया था, लेकिन वह मूल्यांकन कार्य में शामिल होने के लिए नहीं आए। इसके बाद UP board exam में फर्जी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी करने का खुलासा हुआ। इस दौरान UP board exam में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों का पारिश्रमिक भी उनके खाते में पहुंच गया। UP board exam में फर्जीवाड़ा करके कक्ष निरीक्षक बने प्रबंधक, बेटे और बहू सहित अन्य रिश्तेदारों ने भी बोर्ड से भुगतान ले लिया।
बन गए आर्थिक अपराधी, कार्रवाई के साथ होगी वसूली
UP board exam – 2025 में पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर फर्जी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती किए जाने का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया। बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके ड्यूटी करने और फिर भुगतान लेने वालों की तलाश शुरू हुई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे 35,000 फर्जी कक्ष निरीक्षकों को चिह्नित किया है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने ऐसे कक्ष निरीक्षकों और परीक्षकों की जिलेवार सूची तैयार कर ली है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारियां शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि बताया कि फर्जी कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय और आर्थिक अपराध की कार्रवाई होगी, जो पारिश्रमिक लिया है उसकी भी वसूली होगी।
इसे भी पढ़ें : Moradabad:पुलिस करती रही गश्त, महाकालेश्वर धाम से लाखों की दान राशि चोरी कर ले गया कच्छा-बनियानधारी