नई दिल्ली, अभिव्यक्ति न्यूज। Exit Poll के दावों के अनुसार दिल्ली में केजरीवाल सरकार का तख्ता पलट होता दिख रहा है। अधिकतर Exit Poll का दावा है कि दिल्ली में मतदाताओं ने कमल खिलाने की तैयारी कर ली है। अगर Exit Poll के दावे सच निकलते हैं तो दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनती दिख रही है। कई Exit Poll जहां भाजपा की सरकार बड़े मार्जिन से बनने का दावा कर रहे हैं, वहीं कुछ दोनों के बीच कड़ा मुकाबला बता रहे हैं। इन सब Exit Poll के दावों के बीच जो सबसे कॉमन है वह है कांग्रेस की स्थिति। दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। Exit Poll के दावों के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस को सिर्फ एक या दो सीटों पर ही संतोष करना होगा।

चाणक्य और पोल डायरी का दावा, दिल्ली में चल रही भाजपा की बयार

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही आने शुरू हुए Exit Poll में किए जा रहे दावों के अनुसार दिल्ली में बड़ा बदलाव होता दिख रहा है। चाणक्य स्ट्रैटजी के Exit Poll में दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा को साफ बढ़त मिलती दिख रही है। इस सर्वे के अनुसार, भाजपा को दिल्ली में 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि आप को 25-28 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस 2-3 सीटें जीत सकती है। पोल डायरी के Exit Poll में भी दिल्ली में बदलाव होता दिख रहा है। इसमें भाजपा के बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। इस पोल के मुताबिक, आप 18-25 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि भाजपा को 42-50 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस सिर्फ दो सीटों तक ही सिमट सकती हैं।

MATRIZE के Exit Poll में दिल्ली में भाजपा-आप में कांटे का मुकाबला

MATRIZE के Exit Poll के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इसमें बीजेपी को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। Exit Poll में दिख रही इसी मामूली बढ़त के आधार पर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। MATRIZE के Exit Poll के इन आंकड़ों के मुताबिक, आप को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि भाजपा 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पी मार्क और पीपुल्स इनसाइट के Exit Poll का भी दावा जानें

पी-मार्क के Exit Poll के में भी दावा किया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। पी-मार्क के Exit Poll में भाजपा को 39-49 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि आप को 21-31 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। पीपुल्स इनसाइट के Exit Poll के मुताबिक, दिल्ली में आप को 25-29 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 40-44 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है। जेवीसी पोल के Exit Poll के अनुसार, भाजपा को 39-45 सीटें मिल सकती हैं। आप को 22-31 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है।

70 सीटों पर पांच को हुई वोटिंग, आठ फरवरी को आएगा परिणाम

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ है। विधानसभा के चुनाव मैदान में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। चुनाव अभियान के दौरान भी मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ही माना जा रहा था। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब सभी को इंतजार आठ फरवरी का है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे इसी दिन आएंगे। हालांकि Exit Poll में दिल्ली की आप सरकार के बदलने के रुझान दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : कैबिनेट फैसला : यूपी में नई आबकारी नीति को मंजूरी, लॉटरी से होगा शराब की दुकानों का आवंटन

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *