Amroha, Abhivyakti News। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ई-मेल भेज कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया। ई-मेल में कहा गया है कि एक करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाएगी। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद से मोहम्मद शमी का परिवार दहशत में आ गया है। शमी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हैं और हैदराबाद में मौजूद हैं। मोहम्मद शमी के भाई की ओर से मिली शिकायत ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

राजपूत सिंधर के नाम से भेजा गया क्रिकेटर शमी को धमकी भरा ई-मेल
धमकी भरा ई-मेल क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने देखा। इसके बाद हसीब ने मामले की जानकारी अमरोहा एसपी को दी और शिकायती पत्र सौंपकर धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हसीब के मुताबिक शमी को पहला ई-मेल चार मई की शाम, दूसरा मेल पांच मई सुबह भेजा गया था। शिकायत मिलने के बाद अमरोहा के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ईमेल राजपूत सिंधर नाम के ईमेल से भेजा गया है। इसमें उसका नाम प्रभाकारा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है।
अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच हुईं सक्रिय, साइबर एक्सपर्ट जांच में कर रहे मदद
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी मिलने की शिकायत के बाद अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें अलर्ट हो गई हैं। ई-मेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि भारतीय क्रिकेटर को धमकी देने वाला कोई अपराधी है या फिर सनसनी फैलाने के लिए किसी सिरफिरे ने ई-मेल किया है। पहलगाम हमले के बाद से बिगड़े माहौल के एंगल से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
मोहम्मद शमी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई अमरोहा पुलिस
मोहम्मद शमी अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। मोहम्मद शमी भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और देश-विदेश के दौरों में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इन दिनों आईपीएल में खेल रहे मोहम्मद शमी को मिली धमकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मोहम्मद शमी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय प्रशासन सतर्क है।
इसे भी पढ़ें : Moradabad:पुलिस करती रही गश्त, महाकालेश्वर धाम से लाखों की दान राशि चोरी कर ले गया कच्छा-बनियानधारी