गोरखपुर, अभिव्यक्ति न्यूज। Makar Sankranti के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं CM Yogi Adityanath ने मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार शिवावतार महायोगी Baba Gorakhnath को विधि विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने भगवान गोरखनाथ से लोकमंगल, सभी नागरिकों के सुखमय और समृद्धमय जीवन तथा राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की।

Makar Sankranti जगतपिता सूर्य के प्रति कृतज्ञता जताने का उत्सव

Baba Gorakhnath को खिचड़ी चढ़ाने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर एवं CM Yogi Adityanath ने सभी नागरिकों, संतों और श्रद्धालुओं को Makar Sankranti की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम ने कहा कि Makar Sankranti भारत के पावन पर्व और त्योहारों की श्रृंखला में जगतपिता सूर्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है। पूरे देश के अंदर अलग-अलग नामों और स्वरूपों में आज सनातन धर्मावलंबी पूरी श्रद्धा के साथ इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं।

अलग-अलग नाम और रूपों में मनाया जाता है Makar Sankranti पर्व

CM Yogi Adityanath ने कहा कि देश के अंदर उत्तर हो, दक्षिण हो,पूरब हो या पश्चिम हो, अलग-अलग नाम और रूपों में Makar Sankranti पर्व को लोग मनाते हैं तथा उत्सव के साथ जुड़ते हैं। यह उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में आनंद के क्षणों को एकजुटता और एकता के साथ आयोजित करने तथा अपनी खुशी के साथ पूरे समाज को जोड़ने का विशिष्ट और विराट आयोजन है। उन्होंने कहा कि पूरब के असम में बिहू के रूप में, पंजाब में लोहड़ी के रूप में, सुदूर दक्षिण में पोंगल के रूप में, बंगाल व महाराष्ट्र में तिलवा संक्रांति के रूप में तथा उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति के रूप में इस महापर्व को श्रद्धालुजन आयोजित करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि Makar Sankranti के अवसर पर प्रदेश की पवित्र नदियों, सरोवरों में स्नान, दान-पुण्य का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ हो चुका है। यह मेरा सौभाग्य है कि गुरु गोरखनाथ की साधना स्थली पर Baba Gorakhnath के श्रीचरणों में खिचड़ी चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

Prayagraj Maha Kumbh के प्रति देश और दुनिया का आकर्षण अद्भुत और अकल्पनीय

Makar Sankranti की बधाई देने के साथ ही CM Yogi Adityanath ने संतों, श्रद्धालुओं को Prayagraj Maha Kumbh के पहले Amrit Snnan की भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एक तरफ Baba Gorakhnath की पावन तपस्थली पर आस्था की खिचड़ी चढ़ाई जा रही है तो दूसरी ओर इस सदी का पहला महाकुंभ तीरथपति प्रयागराज में प्रारंभ हो चुका है। CM Yogi Adityanath ने कहा कि Prayagraj Maha Kumbh के प्रति जो आकर्षण देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है वह अद्भुत है अकल्पनीय है। कल सोमवार को लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाई और पुण्य के भागीदार बने। आज Prayagraj Maha Kumbh में पूज्य संतों की अगुवाई में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। देश और दुनिया में रहने वाले सनातन धर्मावलंबियों के साथ सनातन धर्म के प्रति आकर्षित तमाम विदेशी भी Prayagraj Maha Kumbh के साक्षी बना रहे हैं।

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कतई न करें

CM Yogi Adityanath ने कहा कि पर्व और त्योहार हमें एकता का संदेश देते हैं। सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ बनाने और परंपराओं की पवित्रता कायम रखने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार पर श्रद्धा का भाव अभिनंदनीय है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि हमारे पावन तीर्थ स्वच्छ और सुंदर बने रहें। इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कतई न करें। कहीं भी, जहां-तहां गंदगी न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन और प्रशासन, अनेक स्वयंसेवी संगठन पूज्य संतों और श्रद्धालुओं की सुविधाजनक व्यवस्थाओं में लगे हैं।

इसे भी पढ़ें : Prayagraj Maha Kumbh : सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड बना #Mahakumbh_Amrit_Snaan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *