Dehradun, Abhivyakti News। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने स्व. बहुगुणा जी को असाधारण व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि देश और दुनिया ने उन्हें एक कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता के रूप में जाना। वे सदैव किसानों और गरीबों के हितों के लिए समर्पित रहे।

बहुगुणा जी ने खींचा था पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास का खाका

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्व. बहुगुणा जी का पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास का एक स्पष्ट विज़न और चिंतन था। उन्हें अपनी संस्कृति और सभ्यता से गहरा लगाव था। वह जीवन भर पर्वतीय क्षेत्रों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध रहे। अपनी विलक्षण प्रतिभा और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता के बल पर उन्होंने भारतीय राजनीति में एक विशिष्ट पहचान स्थापित की।

इसे भी पढ़ें : तबादला एक्सप्रेस : सूचना निदेशक शिशिर हटे, एमडीए वीसी का भी तबादला, दर्जन भर डीएम इधर-उधर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *