प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ जनसभाएं जारी हैं। इन जनसभाओं में मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ का सीधा हमला समाजवादी पार्टी पर होता है। मुख्यमंत्री हर चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलने के लिए नया नारा गढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रयागराज, मिर्जापुर और आंबेडकर नगर जनपद में आयोजित अपनी जनसभाओं में भी समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव को ही निशाने पर रखा। मुख्यमंत्री ने कहा PDA का मतलब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज थे।

मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करने से पहले जनता का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

जहां दुर्दांत अपराधी, माफिया पैदा होते, अखिलेश उस प्रोडक्शन हाउस के सीईओ और शिवपाल ट्रेनर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर नगर जिले की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवा और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रविवार को जनसभा की। उन्होंने कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवा से सुचिस्मिता मौर्य और फूलपुर से दीपक पटेल को जिताने की अपील की। इन जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गया है। हर दुर्दांत अपराधी माफिया, दुष्कर्मी जिस प्रोडक्शन हाउस से पैदा होते हैं, उसके सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेनर शिवपाल यादव हैं। प्रदेश का हर बड़ा अपराधी, माफिया और दंगाई सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। सपा माफिया का प्रोडक्शन हाउस बनकर जनता को तबाह कर रही है।

सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज थे अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी व खान मुबारक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, खान मुबारक सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज थे। यह लोग अपराध के लिए साथ बिजनेस करते थे। गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय, रमेश पटेल, रमेश यादव समेत सात लोग की निर्मम हत्या हुई थी। माफिया ने इन्हें भून डाला था। तब सपा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन माफिया के मरने पर सपा मुखिया वहां फातिहा पढ़ने चले गए। सपा सरकार में अतीक अहमद के गुंडों ने प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की निर्मम हत्या कर दी। जब डबल इंजन सरकार आई, तब इस परिवार को न्याय मिला। डबल इंजन सरकार ने जब अपना वास्तविक रूप दिखाया तो इनका रामनाम सत्य होने में देर नहीं लगी।

जब देश वल्लभ भाई पटेल को याद कर रहा था तब अखिलेश जिन्ना को याद कर रहे थे

कटेहरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साल पहले भाजपा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रही थी। उस समय सपा और उसके मुखिया भारत के विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना की जयंती मना रहे थे। इन्हें जिन्ना प्यारा है, क्योंकि उसने भारत का विभाजन कराया था। अनुसूचित जाति-जनजाति पर सर्वाधिक अत्याचार सपा शासन के दौरान हुआ। 2015-16 में इन लोगों ने अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों की छात्रवृत्ति रोक दी थी, उसे भी हमने शुरू कराया।

सपा को प्रदेश का नहीं, परिवार का विकास चाहिए

सीएम योगी ने मीरजापुर में कहा कि विंध्य क्षेत्र कभी यह क्षेत्र खनन व भूमाफिया के लिए जाना जाता था। आज मीरजापुर के पास मेडिकल कॉलेज, मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मां विंध्यवासिनी का भव्य कॉरिडोर है। पीएम मोदी इंटरनेशनल सोलर अलाइंस के लिए फ्रांस के प्रधानमंत्री को लेकर यहां आए और सोलर के सबसे बड़े प्लांट का उद्घाटन किया था। सीएम ने कहा कि खटाखट के नाम पर सपा व कांग्रेस के झूठे इंडी गठबंधन से किसी को एक लाख रुपये नहीं मिला। कांग्रेस व सपा वालों से पूछना चााहिए कि यह पैसा कहां गया। चार-चार बार मुख्यमंत्री होने के बावजूद सपा ने मीरजापुर में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, हर घऱ नल और मां विंध्यवासिनी धाम को कॉरिडोर के रूप में नहीं बदला। इन्हें परिवार का विकास चाहिए, प्रदेश का नहीं।

प्रयागराज के फूलपुर में सीएम योगी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब।

जो सरकार गरीब, किसान, युवा की आवाज न सुनती हो, उसे डूब मरना चाहिए

सीएम योगी ने कहा कि 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। जिसे पीएम मोदी ने यूनेस्को की सूची में लेकर मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दिलाई है। उन्होंने कहा कि आज पैसा विकास में लगता है, लेकिन साढ़े सात साल पहले पैसा सैफई घराने और उनके कारिंदों के पास जाता था। सीएम ने आश्वस्त किया कि कछार क्षेत्र में हजारों बीघा जमीन जलमग्न होती थी, लेकिन अब इसका स्थायी समाधान भी होगा। सरकार का मतलब समाधान होता है, समस्या नहीं। जो सरकार गरीब, किसान व युवा की आवाज न सुनती हो, उसे डूब मरना चाहिए। कुंभ 2007 और 2013 में भी हुए थे, उस समय की अराजकता और दुर्व्यवस्था किसी से छिपी नहीं थी। 2019 कुंभ की भव्यता-दिव्यता, सुरक्षा, स्वच्छता व सुव्यवस्था का मानक गढ़ा गया था। हमारी टीम के हिस्से सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रयागराज कुंभ को सफल बनाने में पूरी ताकत लगाई थी। सीएम ने शहीदों-जवानों के लिए सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों को गिनाया। चुनाव की तिथि परिवर्तित किए जाने पर भी सीएम ने सपा को घेरा। बोले कि सपा राम मंदिर, गंगा स्नान, हिंदु और राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ करती है। हाल में जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने धारा-370 फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया है। मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा। एक देश में एक प्रधान, एक विधान, एक निशान चलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *