उन्नाव। उन्नाव के शुक्लागंज में रविवार को जय श्रीराम का नारा लगाकर भंडारे के लिए चंदा मांगने के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने किसान नेता पर तलवार और तमंचे की बट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हिस्ट्रीशीटर की पिटाई से किसान नेता के जख्मी भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साये परिजनों के साथ भीड़ ने नवीन पुल जाम कर हंगामा किया। पुलिस ने एफआईआर में जय श्रीराम के नारे का जिक्र नहीं किया है। परिजनों का आरोप है कि जबरन मनमाफिक तहरीर लिखा ली गई है।
चंदा मांगने के दौरान तलवार और तमंचे से बोला हमला
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के  चंपापुरवा निवासी भारतीय किसान यूनियन के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद कश्यप का छोटा भाई दुर्गाशंकर कश्यप उर्फ बउवा साथियों के साथ 22 जनवरी को होने वाले शिव भंडारे के लिए मोहल्ले में चंदा जुटा रहा था। टोली जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी। इस पर गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर शमशेर उर्फ काले खान ने बउवा को जमकर पीटा और उसका सिर फोड़ दिया। सूचना पर बउवा के बड़े भाई विनोद वहां पहुंचे तो हिस्ट्रीशीटर ने तलवार व तमंचे की बट संग ईंट-पत्थरों से उन पर भी हमला कर दिया। गंभीर चोट आने से विनोद बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद काले खान फायरिंग करता हुए भाग निकला।

पुलिस ने पहले पीड़ितों को टरका दिया
घटना के बाद  विनोद के परिजन थाने पहुंचे पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर उन्हें चलता कर दिया। विनोद की पत्नी भाकियू नगर अध्यक्ष प्रीति कश्यप ने बताया कि विनोद को पहले प्राइवेट अस्पताल ले गए, वहां से कानपुर उर्सला गए। गंभीर हालत होने पर हैलट रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।  एएसपी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी विजय आनंद भी गए।


आरोपी की गिरफ्तारी को परिजन अड़े
काले खान की धरपकड़ के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया पर सफलता नहीं मिली। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अड़े परिजन व भीड़ नवीन पुल मोड़ पर पहुंच गई। दोपहर सवा तीन बजे से शाम पांच बजे तक हंगामा चलता रहा। एडीएम नरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अरुणमणि त्रिपाठी, एसडीएम नम्रता सिंह, सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला, तहसीलदार अविनाश चौधरी ने परिजनों को समझाकर जाम हटवाया। विनोद की बहन भावना ने पुलिस पर मनमाफिक तहरीर लिखवाने का आरोप लगाया है। वहीं, घायल बउवा ने बताया कि गली से गुजरते हुए जय श्री राम का नारा लगाने पर काले खां ने तलवार और तमंचे की बट से हमला किया था।

तहरीर के आधार पर दर्ज की रिपोर्ट
एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि विनोद की पत्नी ने दोपहर में जो तहरीर दी थी उसमें जय श्री राम का नारा लगाने की कोई बात नहीं लिखी गई थी। पहले मारपीट की तहरीर थी तो उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। मौत के बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई है। फायरिंग नहीं की गई है। मृतक का भाई गलत आरोप लगा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *