New Delhi, Abhivyakti News। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। ‘Mock drill’ के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे। इस दौरान नागरिकों, युवाओं और छात्रों को हमले की स्थिति में सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण देना और बंकरों तथा खाइयों की सफाई जैसे अभ्यास किए जाएंगे। युद्ध सायरन एक विशेष प्रकार का वॉर्निंग सिस्टम होता है, जिसकी आवाज तेज और कंपनयुक्त होती है, जिससे यह सामान्य हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से अलग पहचाना जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि युद्ध वाले सायरन की आवाज सुनकर लोग घबराएं नहीं, यह सिर्फ ‘Mock drill’ है जो युद्ध की परिस्थियों में तैयारी परखने और लोगों को बचाव के उपाय बताने के लिए किया जा रहा है।

मुंबई, श्रीनगर और लखनऊ में आज से ‘Mock drill’ का रिहर्सल शुरू

गृह मंत्रालय की मंगलवार को ‘Mock drill’ के लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग में राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस के चीफ समेत कई हाई रैंक के अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने देश भर के अधिकारियों को बुधवार को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) यानि ‘Mock drill’ आयोजित करने के आदेश दिए हैं। बताया गया है कि मुंबई, श्रीनगर और लखनऊ में मंगलवार से ही रिहर्सल शुरू हो जाएगा। श्रीनगर में ‘Mock drill’ के लिए एसडीआरएफ ने तैयारियां शुरू की कर दी हैं।

यूपी के 19 नहीं सभी जिलों में होगा ‘Mock drill’

देश भर में बुधवार (7 मई) को ‘Mock drill’ आयोजित करने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्देश थे उनमें 19 जिले हैं, लेकिन हमने सुरक्षा को देखते हुए पूरे प्रदेश में ‘मॉक ड्रिल’ करने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूची में सिर्फ ये जिले शामिल थे, जिनमें जंग वाला सायरन बजना था और ‘Mock drill’ होनी थी – बुलन्दशहर (नरौरा), आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, लखनऊ (बख्शी का तालाब), मुगलसराय, सहारनपुर (सरसावां), बागपत और मुजफ्फर नगर। डीजीपी के अनुसार अब प्रदेश के सभी जिलों में ‘Mock drill’ होगी।

मॉक ड्रिल के दौरान ये काम किए जाएंगे

पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को ‘Mock drill’ करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान इन गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा –

  1. सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा, इसका मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा।
  2. नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं।
  3. क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे। इसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानि क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी।
  4. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी, प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा।
  5. निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा, इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा।

एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना। इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : फर्जीवाड़ा : UP board exam में 35000 फर्जी कक्ष निरीक्षकों ने कर डाली ड्यूटी, अब होगी कार्रवाई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *