Sambhal, Abhivyakti News। होली और ईद को लेकर दिए गए बयानों से सुर्खियों में रहे संभल CO अनुज चौधरी का शनिवार को तबादला कर दिया गया है। एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण आदेश के जरिये CO अनुज चौधरी का तबादला इसी पद पर चंदौसी के लिए किया गया है और उनकी जगह प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही संभल जिले के कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

संभल हिंसा के पांच महीने बाद हटाए गए CO अनुज चौधरी

संभल हिंसा के पांच महीने बाद CO अनुज चौधरी हटाए गए। संभल हिंसा के बाद से ही अपने बयानों को लेकर वह लगातार विवादों में थे। होली और ईद को लेकर दिए गए बयान की शासन से कराई गई जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी, लेकिन उनकी दोबारा से जांच शुरू की गई है। CO अनुज चौधरी को लेकर विवाद बढ़ने पर सीनियर अधिकारियों ने उनके प्रेस को बयान देने पर रोक लगाई थी। माना जा रहा है कि शासन स्तर से कराई जा रही दुबारा जांच रिपोर्ट के बाद CO अनुज चौधरी का गैर जिला स्थानांतरण भी हो सकता है।

एसपी संभल ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने शनिवार को तबादला आदेश जारी करके जिले के कई पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर पर फेरबदल किया है। इसमें अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले CO अनुज चौधरी का तबादला सीओ चन्दौसी के पद पर किया गया है। जिले में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल सीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बहजोई में तैनात सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर यातायात प्रभारी बना दिया गया है। अब तक यातायात सीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया है। चंदौसी के सीओ रहे आलोक सिद्धू को बहजोई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, एसपी संभल की ओर से किए गए इन तबादलों को जनपद में विभागीय कार्यकुशलता के आधार पर देखा जा रहा है।

रामपुर में तैनाती के दौरान आजम खां से भिड़ गए थे CO अनुज चौधरी

कुश्ती खिलाड़ी रहे CO अनुज चौधरी की पुलिस विभाग में छवि सिंघम वाली है। संभल जिले में तैनाती से पूर्व रामपुर के डिप्टी एसपी रहते हुए पूर्व मंत्री आजम खां का काफिला रोकने पर बीच सड़क पर काफी हॉट टॉक हो चुकी है। CO अनुज चौधरी की आजम खां के साथ इसी हॉट टॉक के बाद उन्हें संभल भेज दिया गया। संभल में तैनाती के दौरान समय समय पर की गई बयानबाजी और जुलूस में गदा लेकर घूमने आदि बातों को लेकर वह चर्चा में बने रहे। शासन द्वारा उनके खिलाफ दुबारा जांच के आदेश के बाद माना जाने लगा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शासन की ओर से कार्रवाई होने से पहले एसपी संभल ने उनका तबादला कर दिया।

CO अनुज चौधरी बोले, अपने फर्ज से पीछे नहीं हटेंगे

सीओ संभल रहे अनुज चौधरी का अचानक चन्दौसी तबादला किए जाने से लेकर तरह-तरह की चर्चाओं को लेकर बाजार गर्म हो गया है। वहीं उनकी सिंघम वाली छवि के उनके कुछ खास मुरीदों को इस तबादले से काफी कष्ट भी हुआ है। सीओ संभल रहे अनुज चौधरी का अपने तबादले को लेकर कहना है कि वह जहां भी रहेंगे, अपनी ड्यूटी से कभी नहीं हटेंगे। सीओ अनुज चौधरी के संभल में जहां उनके भव्य विदाई समारोह की तैयारियां चल रही है, वही चंदौसी में उनके चार्ज संभालने के लिए पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत की तैयारियां भी की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें : चारधाम यात्रा : मंत्रोच्चार के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम हुई पहली पूजा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *