केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को रोड शो करते राहुल गांधी। साथ में उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।

वायनाड (केरल)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे राहुल ने वायनाड जिलाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। वायनाड जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी भी हैं। राहुल सुबह हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे और फिर उन्होंने कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोडशो किया। इसके बाद वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय गए।

राहुल वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 2019 में इसी सीट से चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल कर विजयी रहे थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे। केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा।

केरल के वायनाड में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी। साथ में मौजूद हैं उनकी बहन प्रियंका गांधी।

वायनाडवासियों के सभी मुद्दों में उनके साथ खड़ा हूं : राहुल गांधी

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने वायनाड के कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोडशो भी किया। रोडशो के अंत में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस जिले में कई लोगों की जान लेने वाली मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं समेत वायनाड वासियों के सभी मुद्दों पर उनके साथ हमेशा खड़े हैं। वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल ने कहा कि वह इस पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के मुद्दों पर देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वायनाड उनका घर है, यहां के लोग उनका परिवार हैं और अपने खूबसूरत इतिहास एवं परंपराओं वाली यह भूमि उन्हें प्रेरणा देती है। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी रोडशो मे शामिल हुईं।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक राहुल गांधी के पास महज 55 हजार नकदी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पास दिल्ली में खेती की जमीन है। इसके अलावा, गुरुग्राम में उनके पास कॉमर्शियल बिल्डिंग में ऑफिस की जगह भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। राहुल गांधी ने ‌बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन के साथ दाखिल अपने हलफनामा में इसकी जानकारी दी है। हालांकि, करोड़ों के मालिक होने के बाद भी राहुल के पास महज 55 हजार रुपये नकदी है।
दो बचत खातों में कुल 26 लाख 25 हजार रुपये
कांग्रेस नेता के हलफनामे के अनुसार, हर साल उनकी कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राहुल गांधी को 1.02 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि 2021-22 में 1.31 करोड़ रुपये आय थी। इसी तरह 2020-21 में उनकी कुल आमदनी 1.29 करोड़ रुपये थी। इससे पहले, 2019-20 में उनकी आय 1.21 करोड़ रुपये रही। राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी आय किराये, सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन और रॉयल्टी से होती है। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है। उनके नाम से दो बचत खातों में 15 मार्च तक कुल 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हुए हैं।
करोड़ों की अचल संपत्ति के मालिक
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास नई दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में खेती की दो जमीनें हैं। एक की कीमत 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 800 रुपये, जबकि दूसरी जमीन की कीमत 78 लाख 31 हजार 250 रुपये है। इन दोनों जमीन में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का 50 फीसदी हिस्सा है। जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार रुपये से अधिक बताई गई है। खेती की ये जमीनें क्रमश: 2.346 और 1.432 एकड़ हैं।
11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपये की अचल संपत्ति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हलफनामा में कहा है कि उनके पास गुरुग्राम स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग सिग्नेचर टावर्स में दो ऑफिस की जगह हैं। उन्होंने यह संपत्ति 7 करोड़ 93 लाख तीन हजार 977 रुपये में खरीदी थी। इसका मौजूदा बाजार मूल्य 9 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये है। राहुल गांधी के नाम पर कुल 11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपये की अचल संपत्ति है।
करोड़ों रुपये के शेयर के मालिक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं। यह 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें बजाज फिनांस, लालपैथ लैब, एशियन पेंट जैसी कंपनियां हैं। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं। उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी 15,21,740 रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा, उन्होंने डाक बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का निवेश किया है। उनके पास 4,20,850 रुपये के जेवरात हैं। राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *