लखनऊ, अभिव्यक्ति न्यूज टीम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर रविवार की सुबह अयोध्या की पावन धरती पर श्री हनुमानगढ़ी एवम श्री रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष और मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों और अयोध्यावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। 

मुख्यमंत्री योगी रविवार को अयोध्या भ्रमण के दूसरे दिन कार सेवकपुरम गए । मुख्यमंत्री ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि कार सेवक पुरम राम जन्म भूमि आंदोलन का कर्म क्षेत्र ही नहीं कर्म स्थान भी रहा है| यहीं से राम जन्मभूमि आंदोलन की रूपरेखा बनी जिसका परिणाम अब सबके सामने आने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष  22 जनवरी को  हम सभी भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यवान है जिसे इसकी परिणीति देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर चंपत राय और संतों के अलावा सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक नगर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव, सूचना, संजय प्रसाद, मंडलायुक्त, गौरव दयाल समेत तमाम आला अफसर मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *