गाजियाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में स्थित खुशी जूस कॉर्नर के संचालक बेहद ही घिनौनी हरकत करते हुए पकड़े गए। जूस कॉर्नर का संचालक अपने ग्राहकों को जूस में मानव मूत्र (Urine) मिलाकर सर्व करता था। कुछ लोगों ने जूस कार्नर संचालक को पकड़ लिया। इस पर जमकर हंगामा हो गया और तमाम भीड़ जमा हो गयी। भीड़ में कुछ गुस्साए लोगों ने जूस कार्नर संचालक आमिर और उसके यहां काम करने वाले नाबालिग को पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दुकान से केन में मिला एक लीटर मानव मूत्र

हंगामे की सूचना पर पहुंची लोनी बॉर्डर पुलिस ने जूस कार्नर संचालक आमिर और उसके नाबालिग सहयोगी को लोगों की पिटाई से बचाते हुए अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद दुकान की तलाशी लेने पर एक केन में करीब एक लीटर से अधिक यूरिन भरा हुआ मिला। इस बारे में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस दोनों को अपनी हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत किया और दुकान से बरामद मानव मूत्र को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।

कानूनी कार्रवाई जारी है : सहायक पुलिस आयुक्त

सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भाष्कर वर्मा के अनुसार थाना लोनी बॉर्डर पर सूचना प्राप्त हुई कि दुकान खुशी जूस कॉर्नर के संचालक जूस में मानव मूत्र मिलाकर ग्राहकों को बेचते हैं। थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान दुकान से एक केन से करीब एक लीटर मानव मूत्र बरामद हुआ। दुकान संचालक से पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। पुलिस ने तत्काल जूस कार्नर संचालक आमिर और उसके साथी बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। अभियोग पंजीकृत करने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। बरामद मानव मूत्र को जांच के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें : फेरबदल : यूपी की प्रशासनिक मशीनरी में आधी रात में बड़ा बदलाव, कई डीएम भी ट्रांसफर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *