लखनऊ, अभिव्यक्ति न्यूज। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का Result गुरुवार को घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम के अनुसार, प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानि कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया गया है। यह चयनित अभ्यर्थी अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण में अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया दिसंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी। अर्ह अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर देखी जा सकती है।

समान कट ऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थी अर्हता सूची में शामिल

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि UP Police आरक्षी (नागरिक पुलिस) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए आयोजित इस लिखित परीक्षा में समान कट ऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को अगले चरण की अर्हता सूची में शामिल किया गया है। अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जारी कर दी गई है, जहां अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण संख्या अथवा परीक्षा अनुक्रमांक से अपना परिणाम देख सकते हैं।

UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा के अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट देखें

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) की कार्यवाही दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी, जबकि अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक प्रशिक्षण में अर्ह अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी, 2025 के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए चयन से संबंधित अपडेट के लिए नियमित तौर पर बोर्ड की वेबसाइट विजिट करने की अपील की है।

UP Police भर्ती परीक्षा की गोपनीयता का चक्रव्यूह नहीं तोड़ सके नकल माफिया

भर्ती परीक्षाओं की शुचिता के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रबंध सुनिश्चित किये थे। तकनीक की मदद, गोपनीयता और पुख्ता इंतजामों का ऐसा व्यूह रचा, जिसने नकल माफिया और साल्वर गैंग के मंसूबों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की अहम भूमिका रही। इसके जरिये परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली को रोकने में लिए पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

ढाई महीने में आया रिजल्ट, एक सुर में बोले अभ्यर्थी, ”योगी हैं तो यकीन है”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम मात्र ढाई महीने के भीतर घोषित कर दिया गया है। युवाओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद दिया है। UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि ‘योगी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं इसलिए रिजल्ट को लेकर पहले से ही पक्का यकीन था। वहीं कुछ ने कहा कि योगी सरकार में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें : CM Yogi ने देखी ‘The Sabarmati Report’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *