प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष-2025 की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। यह जानकारी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।
UP Board की परीक्षाएं 17 दिन चलेंगी
UP Board के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस बार हाईस्कूल परीक्षा में 27,40,151 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 17 दिन में संपन्न होगी। प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पहली बार एआई तकनीक के प्रयोग की तैयारियां चल रही है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।