Prayagraj, Abhivyakti News। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित होने जा रहा है। यह रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक/सभापति डा. महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह घोषित करेंगे। यूपी बोर्ड ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। उधर, सभी जिलों में परीक्षा परीणाम को लेकर छात्रों में उत्सुकता बढ़ गई है। छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। छात्र परीक्षा परिणाम जानने के लिए स्कूलों और साइबर कैफे में सुबह से ही पहुंचने लगे हैं।
रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 5437233 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 302508 छात्र (5.56 प्रतिशत) परीक्षा के दौरान अनुपस्थित थे। हाईस्कूल में 2740151 और इण्टरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सचिव ने बताया कि रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। छात्र वहां से भी अपना रिजल्ट देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भावपूर्ण स्मरण