मुरादाबाद। मुरादाबाद के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के शनिवार को निधन की खबर मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उनकी पार्टी और विपक्षी दलों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व सांसद के निधन की सूचना मिलते ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह एम्स पहुंच गए और शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी। पंकज सिंह ने सर्वेश सिंह के बेटे और बढ़ापुर से विधायक सुशांत सिंह से गहरी संवेदना व्यक्त की।

मुरादाबाद से लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन की खबर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके साथ ही शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शोक जताया। समाजवादी पार्टी के एक्स एकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से एक्स पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

मुरादाबाद के स्थानीय नेताओं ने बताया अपूरणीय क्षति

मुरादाबाद के स्थानीय नेताओं ने पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन को पार्टी और मुरादाबाद जिले के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, डा. विशेष गुप्ता, शशि चौहान और आरएसएस से पवन जैन समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने श्रृद्धांजलि दी। निषाद पार्टी से डॉ. संजय निषाद, राजपूत ऑफ इंडिया, आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी एक्स पर शोक संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रताप गढ़ी, असमोली विधायक पिंकी यादव समेत तमाम सपा नेताओं ने भी शोक जताया।

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व सांसद के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ। वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाज सेवा को समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक सहने की शक्ति प्रदान करे।
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मुरादाबाद से हमारे भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की सूचना से हृदय बेहद दुखी है। अभी कुछ दिन पहले ही उनके लिए प्रचार करने गया था। उनसे आत्मीय बात हुई। उनका चला जाना सभी मुरादाबादवासियों और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
-अमित शाह, गृह मंत्री

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काफी परिश्रम किया। जनता से जुड़े मुद्दों के लिए वे संघर्ष करने में विश्वास करते थे।
-राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत अत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
-योगी आदित्यनाथ, मुख्य मंत्री

मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन एक दुखद समाचार है। एक सह्रदय राजनीतिज्ञ के रूप में वह हमेशा याद किए जाएंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति सहने की शक्ति दे।
-अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी के कमर्ठशील नेता, मुरादाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत तथा मुरादाबाद के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का असामयिक निधन अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मुरादाबाद ही नहीं बल्कि यह उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए अपूर्णनीय क्षति है।
भूपेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

कुंवर सर्वेश सिंह हमारे बीच नहीं रहे। मुझे यकीन नहीं हो रहा यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। कुंवर सर्वेश सिंह मेरे बड़े भाई थे जो सुख दुख में मेरे साथ रहते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, शोकाकुल परिजनों को उनके समर्थकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
-जया प्रदा नहटा, फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद

रतूपुरा में आज होगा अंतिम संस्कार
मुरादाबाद। पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव रतूपुरा में होगा। दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *