मुरादाबाद। मुरादाबाद के शेर पूर्व सांसद और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन पर शोक-श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंगलवार को रतूपुरा पहुंच कर पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन पर शोक जताएंगे। मुख्यमंत्री योगी करीब 20 मिनट तक उनके आवास पर रुकेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आने के बाद जिला प्रशासन भी सुरक्षा समेत अन्य इंतजामों को लेकर सतर्क हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी 20 मिनट रुकेंगे सर्वेश के आवास पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रतूपुरा पहुंचने के लिए शासन से जो कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिला है, उसके अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार को अमरोहा के वीर शास्त्री इंटर कालेज रहरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। जनसभा के समापन के बाद वह दोपहर में 1.05 पर हेलीकॉप्टर से रतूपुरा के लिए चलेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर में 1.30 बजे ठाकुरद्वारा के रतूपुरा गांव स्थित सुखदेई महाविद्यालय में उतरेगा। वहां से मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे रतूपुरा स्थित पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन पर शोक जताने के लिए उनके पैतृक आवास पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 20 मिनट रुक कर सर्वेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे और पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पूर्व सांसद की अन्त्येष्टि में पहुंचे थे डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष
पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का भाजपा में रसूख का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी अन्त्येष्टि में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पहुंचे थे। दोनों सर्वेश सिंह के शव को पार्टी के झंडे में लपेट कर श्रद्धांजलि की थी। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद और मुरादाबाद लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन 20 अप्रैल को हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 21 अप्रैल को रतूपुरा में किया जा गया था।
लंबे समय से बीमार थे सर्वेश, हार्ट अटैक से हुई थी मौत
पूर्व सांसद और पांच बार के विधायक रहे सर्वेश सिंह लंबे समय से बीमार थे। उनके मुंह में संक्रमण बताया गया था। इसका इलाज दिल्ली में चल रहा था। लोकसभा चुनाव से पहले ही उनके मुंह का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद वह वापस घर आ गए थे और स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। बीमारी और कमजोरी की वजह से वह चुनाव प्रचार से दूर थे। उनके चुनाव प्रचार की कमान विधायक बेटे सुशांत सिंह ने संभाल रखी थी। सर्वेश सिंह ने 19 अप्रैल को मतदान किया था, लेकिन उसी दिन शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिवार के लोग उन्हें दिल्ली स्थित एम्स लेकर गए थे। वहीं अगले दिन हार्ट अटैक से सर्वेश सिंह का निधन हो गया था।