देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में सोमवार को गढ़वाल मोटर्स ऑपरेटर्स यूनियन (Garhwal Motors Operators Union) की तेज रफ्तार बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में बस में सवार 36 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में 10 महिलाओं, 25 पुरुषों और एक बच्चे की मौत हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर के अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है।

अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के कूपी गांव के पास सोमवार को खाई में गिरी बस में यात्रियों के रेस्क्यू में जुटे लोग।

पौड़ी जनपद के गोलीखाल से रामनगर जा रही थी बस

अल्मोड़ा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बस सोमवार को सुबह पौड़ी जनपद के गोलीखाल से रामनगर के लिए जा रही थी। दीपावली का अवकाश समाप्त होने के बाद पहला वर्किंग डे होने कारण बस खचाखच भरी थी। बस सुबह लगभग आठ बजे अल्मोड़ा जिले के सल्ट के कूपी गांव के पास पहुंची थी कि मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो गई और बेकाबू बस सड़क से नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरते ही तेज धमाका हुआ और लोगों में चीख पुकार मच गई।

खाई में गिरते ही बस के उड़े परखच्चे, 28 की मौके पर हो गई मौत

हादसे के बाद खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण और सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के यात्री मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से बस काट कर लोगों को निकाला गया। हादसे में 28 बस यात्रियों की मौके पर या अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। वहीं आठ लोगों ने अस्पतालों में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में बस में स वार 26 लोग गंभीर घायल हुए हैं। इस सभी का एम्स ऋषिकेश, डॉ. सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल और रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में उपचार चल रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा

अल्मोड़ा जनपद में बस के खाई में गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को देर शाम रामनगर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना। उन्होंने जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट से हायर सेंटर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख व घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

ओवरलोड बस का एक्सल टूटा, मंडलायुक्त करेंगे जांच

अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र के कूपी गांव के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरने वाली बस ओवरलोड बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया कि गढ़वाल मोटर्स ऑपरेटर्स यूनियन (Garhwal Motors Operators Union) की बस 37 सीटर थी, लेकिन उसमें 62 यात्री सवार थे। हादसे की वजह ओवरलोडिंग की वजह से एक्सेल टूटना बताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं के मंडलायुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

पौड़ी के एआरटीओ प्रवर्तन और रामनगर टीटीओ निलंबित

हादसे के बाद रामनगर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद परिवहन विभाग के अपर सचिव नरेंद्र सिंह ने पौड़ी के एआरटीओ प्रवर्तन कुलवंत सिंह और रामनगर की परिवहन कर अधिकारी नेहा झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी के साथ ही मंडलायुक्त दीपक रावत को इस दर्दनाक हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *