मुरादाबाद।
मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थानीय इकाई की टीम ने सोमवार को डिलारी थाने में तैनात महिला दरोगा पिंकी शर्मा को थाने के भीतर ही पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। घूस लेते पकड़े जाने पर महिला दरोगा रोने लगी और बोली सॉरी। आरोपी महिला दरोगा के खिलाफ डिलारी थाने में ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार महिला दरोगा दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के मामले में धाराएं कम करके आरोपियों को गिरफ्तारी से बचाने के एवज में 25 हजार रुपये की घूस की मांग की थी। एंटी करप्शन की टीम के इशारे पर शिकायतकर्ता ने थाने के भीतर ही महिला दरोगा को घूस की पहली किश्त ऑफर की और दरोगा ने रुपये पकड़ लिए। इसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रभारी डिप्टी एसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के गांव बढ़ेरा निवासी हशमत अली ने महिला दरोगा पिंकी शर्मा द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद सोमवार दोपहर एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम डिलारी थाने के आसपास कार्रवाई के लिए जाल बिछाया था। तयशुदा योजना के तहत शिकायतकर्ता हशमत अली ने थाने के अंदर महिला दरोगा पिंकी शर्मा को रिश्वत की रकम की पहली किश्त के रूप में पांच हजार रुपये दिए। जैसे ही पिंकी शर्मा ने नोटों को पकड़ा, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि महिला दरोगा पिंकी शर्मा ने डिलारी थाने में दर्ज दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक के एक मामले में धाराएं कम करके गिरफ्तारी से बचाने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की थी। उसमें से पहली किश्त के रूप में सोमवार को पांच हजार रुपये ले रही थी। डीएसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि आरोपी महिला दरोगा पिंकी शर्मा के खिलाफ टीम प्रभारी जगदीश यादव की ओर से डिलारी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *