देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बिना पंजीकरण केदारनाथ जा रहे 260 यात्री वाहनों को शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में रोक दिया गया। वहीं पंजीकरण बंद होने के चलते अब फर्जीवाड़ा भी होने लगा है। उत्तरकाशी में फर्जी पंजीकरण के मामले में हरिद्वार के दो टूर ऑपरेटरों पर केस दर्ज किया गया।
केदारनाथ में दर्शनों के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती एक हफ्ते में ही करीब पौने दो लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में सरकार के निर्देश पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने बैरियरों पर यात्री पंजीकरण की जांच करते हुए सख्ती चेकिंग शुरू की है। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि बिना पंजीकरण के यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया जाएगा। जबरदस्त भीड़ को देखते हुए यह सख्ती बरती जा रही है। शुक्रवार को जवाड़ी बाईपास पर रोके गए कुछ यात्रियों को वापस भेजा गया। कुछ को बदरीनाथ की तरफ भेजा गया।
बदरीनाथ धाम में भीड़ कम
बदरीनाथ में फिलहाल बाकी धामों की अपेक्षा कम दबाव है। अपील की कि जिनका पंजीकरण है, वही केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू करें। क्योकि केदारनाथ धाम और यात्रा पड़ाव पर रुकने की सीमित क्षमता है। वाहन पार्किंग की जगह सीमित है। अब तक करीब 18 हजार छोटे-बड़े वाहन आ चुके हैं। पार्किंग की निश्चित क्षमता होने के चलते यात्रा मार्ग पर अत्यधिक दबाव है। इसीलिए यात्री वाहनों को रोककर पंजीकरण चेक किए जा रहे हैं।
यात्रियों के फर्जी पंजीकरण में दो टूर ऑपरेटरों पर मुकदमा
चारधाम धाम में फर्जी पंजीकरण से दर्शन के लिए पहुंचने का खुलासा हुआ है। गंगोत्री के लिए शुक्रवार को जा रही दो बसों में बैठे 88 यात्रियों की पंजीकरण तिथि फर्जी पाई गई। पुलिस ने मामले में हरिद्वार के दो टूर ऑपरेटरों पर थाना मनेरी में मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियोग्राफी पर पाबंदी के आदेश के बाद सख्ती बढ़ी
शासन की ओर से चारों धामों के परिसर में 50 मीटर दायरे में वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी पर लगाई गई रोक के बाद सख्ती बरती जा रही है। चारधामों से संबंधित जिलों में जिलाधिकारियों ने भी शुक्रवार को आदेश जारी करने के साथ ही जरूरी निर्देश जारी किए। उत्तरकाशी के डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि आदेश जारी कर दिए गए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर में सूचना के बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। उधर, रुद्रप्रयाग के एडीएम श्याम सिंह राणा ने बताया कि केदारनाथ में रील्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की होड़ और धाम की मर्यादा के विरुद्ध की जा रही गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीकेटीसी को आदेश के सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं गुरुद्वारा कमेटी के अनुरोध पर चमोली डीएम ने हेमकुंड गुरुद्वारे में भी यह व्यवस्था लागू कर दी है।