मुरादाबाद। व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकार्डर की मदद से बनाई गई वीडियो के जरिये sextortion करने वाले पांच आरोपियों को मुरादाबाद की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में तीन राजस्थान के शातिर हैं, जबकि एक यूपी के मथुरा का और दूसरा मुरादाबाद के बिलारी है। sextortion के आरोपी फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे। बाद में वर्चुअल सेक्स की बात कहकर वाट्सएप कॉल करके अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल कर रकम ऐंठते थे। आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी के साथ ही पांच सिम, 17 आधार कार्ड, 13 पैन कार्ड और दो एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एसएसपी ने किया खुलासा
पुलिस लाइन सभागर में रविवार को मीडिया के सामने एसएसपी हेमराज मीना और एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेलरों के गैंग का खुलासा किया।
लड़की की फेक फेसबुक आईडी से फंसाया
ब्लैकमेलरों का शिकार हुए व्यापारी ने आरोप लगाया था कि जुलाई 2023 में उनके फेसबुक पर रिया शर्मा नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसके एक्सेप्ट करने के बाद उस लड़की ने मैसेंजर पर बातें करके वाट्सएप नंबर ले लिया। वाट्सएप कॉल आई तो रिसीव करते हुए सामने से अश्लील वीडियो चला दी गई। उसी दौरान उस वीडियो की स्क्रीन रिकार्डिंग से व्यापारी की उस लकड़ी के साथ अश्लील वीडियो बना ली गई। बाद में कॉल करके कभी पुलिस अधिकारी और कभी साइबर सेल का अधिकारी बन आरोपियों ने ब्लैकमेल कर डरा धमका कर 9 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। यह रकम आरोपियों ने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई थी। एसएसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद से साइबर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।
शातिर आरोपी राजस्थान के हैं निवासी
साइबर क्राइम थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह की टीम ने रविवार को इस मामले में राजस्थान के डींग भरतपुर के सिकरी थाना क्षेत्र के गांव बेला बांस निवासी लकुमान और अशफाक, अलवर जिले के चौपांकी थाना क्षेत्र के गांव चौपांकी निवासी अफरीद, मथुरा के कोसी थाना क्षेत्र के गांव नंगला सिरौली निवासी नासिर और मुरादाबाद बिलारी थाना क्षेत्र के स्योहारा निवासी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने व्यापारी से लाखों रुपये ऐंठने की बात स्वीकारी।
शातिर अपराधी कर चुके हैं करोड़ों की उगाही
आरोपी 20 से 23 साल उम्र के हैं। यह गिरोह बनाकर लोगों को जाल में फंसा कर उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाते हैं। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर और अधिकारी बनकर कॉल करके कार्रवाई का डर दिखाकर खातों में पैसे डलवाते हैं। इस तरह आरोपी देश के अलग-अलग हिस्से के लोगों को शिकार बनाकर एक करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके हैं। पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इनके अन्य अपराधों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।