नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और ‘आप’ नेता स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

मालीवाल के आवास पर चार घंटे रही पुलिस
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक टीम गुरुवार दोपहर 1:50 बजे स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ हुई कथित बदसलूकी की घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस टीम करीब चार घंटे तक मालीवाल के आवास पर रही।
स्वाति ने ढाई पेज में दर्ज कराया बयान दर्ज

करीब ढाई पेज के अपने बयान में मालीवाल ने पुलिस को बताया कि मुख्यमंत्री आवास की लॉबी में उनके साथ 13 मई को किस तरह से बदसलूकी की गई। स्पेशल सेल की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मसलों पर स्वाति मालीवाल से बात की। स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा खुद मालीवाल के घर उनके बयान दर्ज करनेे के लिए पहुंचे थे।
‘मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था’

इस मामले में स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर देर शाम पोस्ट कर कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था। इस मामले में मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने कहा कि मैं यह सब दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है। स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। भाजपा वालों से खास गुजारिश है कि वे इस घटना पर राजनीति न करें।
देर रात मेडिकल के लिए एम्स ले गई पुलिस

दिल्ली पुलिस ने धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (अपमान करने के इरादे से शब्द का इशारा या कृत्य), 323 (हमला) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। वहीं, सूत्रों का कहना है कि पुलिस देर रात स्वाति मालीवाल को मेडिकल के लिए एम्स लेकर गई है।

आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि स्वाति मालीवाल के साउथ दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल आवास के बाहर अर्ध सैनिक बल के कई जवानों को तैनात किया गया है। जरूर पड़ने पर इनकी संख्या में और भी इजाफा किया जा सकता है।

बिना उकसावे के कई थप्पड़ मारे : स्वाति
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा, मैं सीएम आवास के ड्रॉइंग रूम तक गई और वहां इंतजार कर रही थी। तभी उनका पर्सनल स्टाफ आया और गालियां देने लगा। बिना किसी उकसावे के थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो, जाने दो। लेकिन, वह मारता रहा और गालियां देता रहा। धमकियां देता रहा और कहा कि देख लेंगे, निपटा देंगे। उसने चेहरे पर मारा। पेट पर मारा। मैं भाग कर बाहर आई और पुलिस को फोन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *