प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। Prayagraj Mahakumbh में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम होती नजर नहीं आ रही है। वसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान पर्व के बाद भी श्रद्धालुओं को उनकी आस्था और जबरदस्त उत्साह लोगों को संगम तट तक खींच कर ला रहा है। Prayagraj Mahakumbh में बुधवार को माघ पूर्णिमा का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Magh Purnima स्नान पर्व को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुधवार को Magh Purnima के स्नान पर्व पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ में अधिक बढ़ोतरी संभावित है। इसके मद्देनजर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान को बेहतर तरीके से लागू किया जाए। मुख्यमंत्री के मुताबिक, पार्किंग स्थलों पर पांच लाख से अधिक वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था रखें। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियमविरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में प्रवेश न होने दें। आवश्यकतानुसार शटल बसों का उपयोग करें और इनकी संख्या बढ़ाई जाए।

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र बना नो व्हीकल जोन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन ने Magh Purnima स्नान को लेकर विशेष यातायात योजना तैयार की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी की सुबह से ही पूरे मेला क्षेत्र को ”नो व्हीकल जोन” घोषित किया गया है। श्रद्धालु पैदल ही सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकेंगे। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी। प्रयागराज महाकुम्भ में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा।

प्रयागराज महाकुंभ में जल-थल-नभ में 133 एंबुलेंस तैनात

प्रयागराज महाकुम्भ में Magh Purnima स्नान के मद्देनजर बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। प्रयागराज महाकुंभ नगर के साथ ही प्रयागराज शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रखे गए हैं। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है। इसके तहत 133 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने का काम करेंगी। इसमें 125 एंबुलेंस के अलावा सात रिवर एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा की दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Magh Purnima पर प्रदेशवासियों एवं प्रयागराज महाकुम्भ में पवित्र स्नान को आए संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सन्देश में कहा कि Magh Purnima के पावन अवसर पर स्नान, दान और पूजन का विशेष महत्व है। प्रयागराज में संगम स्थल पर एक माह का कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह तिथि एक विशेष पर्व है। Magh Purnima पर एक मास का कल्पवास पूरा हो जाता है।

प्रयागराज महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अनुमान जताया था कि प्रयागराज महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनेगा। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत में ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। उनका यह आकलन प्रयागराज महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही सच साबित हो गया। Magh Purnima के स्नान से पहले मंगलवार की सुबह 8 बजे ही प्रयागराज महाकुम्भ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई, जिसके साथ ही प्रयागराज महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार हो गई। अभी प्रयागराज महाकुंभ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ : जाम के झाम से निपटने को यूपी सरकार और भाजपा संगठन ने मोर्चा संभाला

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *