प्रयागराज, अभिव्यक्ति न्यूज। Prayagraj Mahakumbh के लिए योगी सरकार की ओर से पहले से की गई व्यापक तैयारियों का शुक्रवार को एक बार फिर फायदा मिला। Prayagraj Mahakumbh क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा टालने में प्रशासन को बड़ी मदद मिली। खास तौर पर मेला क्षेत्र में अग्निशमन को लेकर जो तैयारियां की गईं थीं उन्होंने अहम रोल निभाया। ओल्ड जीटी रोड स्थित Prayagraj Mahakumbh नगर में शुक्रवार को ISKCON क्षेत्र में स्वामी हरिहरानंद और सुखदेवानंद के शिविर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल Prayagraj Mahakumbh के फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग पर जब तक काबू पाया जाता 22 शिविर जलकर राख हो गए।
Prayagraj Mahakumbh मेला प्रशासन ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
Prayagraj Mahakumbh मेला के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ISKCON क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इससे 20 से 22 टेंट जल गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर आग को फैलने से रोक लिया। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरी झूंसी के जोनल पुलिस ऑफिसर, एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, स्थानीय पुलिस और मेला मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। Prayagraj Mahakumbh मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand : धामी सरकार ने 65 वर्ष की doctors की retirement age, 550 doctors को होगा फायदा