वाराणसी, Abhivyakti News। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल अनुमानित लागत 3884 करोड़ रुपये है। वाराणसी के साथ ही चंदौली और गाजीपुरवासियों को भी कई सौगातें मिलेंगी। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी ने संभाल ली है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का 50वां वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी का आज का दौरा बेहद खास होगा। बतौर प्रधानमंत्री यह उनका 50 वां दौरा होगा। अब तक किसी भी भारतीय नेता ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र का इतनी बार दौरा नहीं किया है। आज जैसे ही विशेष विमान बाबतपुर हवाई अड्डे पर लैंड करेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी यात्रा की हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

इस बार मात्र दो घंटे का होगा मोदी का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार का वाराणसी दौरा बेहद संक्षिप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में केवल दो घंटे रुकेंगे। यह पहली बार है जब वे इतने कम समय के लिए अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं, लेकिन उनके सौगात पिटारे में 3884 करोड़ रुपये की परियोजनाएं होंगी। प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पर वाराणसी दौरे को लेकर उत्सुकता दिखाई है। उन्होंने लिखा है कि विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे अगवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से रिंग रोड किनारे मेहंदीगंज आकर प्रधानमंत्री 50 हजार से ज्यादा लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले जनसभास्थल पर ही प्रधानमंत्री 3884 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के पांच लाभार्थियों को डेमो कार्ड देंगे।
बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे के नीचे से गुजरने वाली टनल का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में सबसे प्रमुख बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार के क्रम में रनवे के नीचे से गुजरने वाले टनल का शिलान्यास है। 500 करोड़ की इस परियोजना में रनवे विस्तार के बाद वर्तमान वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ हाइवे रनवे के नीचे टनल से गुजरेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से बनाई जाने वाली 450 मीटर लंबी सिक्सलेन टनल सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर से लैस होगी। इसके दोनों छोर पर सुरक्षा बूथ बनेंगे। जहां अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे। टनल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तो संत्री पोस्ट पर मॉनिटर लगाए जाएंगे। बनास डेयर (अमूल डेयरी) से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को 106 करोड़ का बोनस भी देंगे। प्रधानमंत्री द्वारा दी जाने वाली सौगात में सड़क और बिजली की परियोजनाएं ज्यादा हैं। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री लौट जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand सरकार परम वीर चक्र विजेता को देगी डेढ़ करोड़, बुजुर्गों-पूर्व सैनिकों को कराएगी बद्रीधाम यात्रा