देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। Uttarakhand के CM Dhami ने मंगलवार को देहरादून के परेड ग्राउण्ड में 38वें National Games की बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाया। CM Dhami ने विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। CM Dhami ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। CM Dhami ने खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ उन्हें खाना परोसकर साथ में भोजन भी किया। इस दौरान उत्तराखंड राज्य की नैसर्गिक खूबसूरती के भी चर्चे हुए।

तमिलनाडु के सतीश बने विजेता, Uttarakhand के सूर्यांश उपविजेता

38वें National Games के अंतर्गत Uttarakhand के सूर्यांश रावत एवं तमिलनाडु के सतीश कुमार के बीच मेन्स सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें तमिलनाडु के सतीश कुमार ने 21/21 और 21/17 से विजय प्राप्त की। CM Dhami ने मेन्स सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता तमिलनाडु के सतीश कुमार को गोल्ड और दूसरे स्थान पर आए Uttarakhand के सूर्यांश रावत को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया।

CM Dhami ने जाने खिलाड़ियों के अनुभव

Uttarakhand के CM Dhami ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से बातचीत कर 38वें National Games के बारे में उनके अनुभव भी जाने। खिलाड़ियों ने Uttarakhand के नैसर्गिक सौंदर्य की जमकर तारीफ की। CM Dhami को अपने बीच पाकर खिलाड़ी एवं अन्य वालंटियर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

CM Dhami ने खिलाड़ियों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर खाया

इससे पहले Uttarakhand के CM Dhami ने दिल्ली से देहरादून पहुंचते ही रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें National Games की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। CM Dhami ने खिलाड़ियों और ऑफीशियल्स के लिए की गई भोजन व्यवस्था का भी हाल देखा। इस दौरान CM Dhami ने खिलाड़ियों को भोजन परोसा और खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया। CM Dhami ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहे अनेक राज्यों के खिलाड़ियों से बात कर उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया।

Uttarakhand से अच्छा अनुभव लेकर जाएं सभी खिलाड़ी : CM Dhami

CM Dhami ने कहा कि राज्य में 38वें National Games की अच्छी शुरुआत हुई है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी खिलाड़ी देवभूमि Uttarakhand से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि National Games का अनुभव राज्य के लिए काफी कारगर साबित होगा। CM Dhami ने कहा कि हर राज्य के खिलाड़ियों को वहां के खानपान के हिसाब से भोजन व्यवस्था देने के प्रयास किए गए हैं। CM Dhami National Games की हर पल अपडेट अधिकारियों से ले रहे हैं और स्वयं विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

CM Dhami बोले, National Games राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य

Uttarakhand के CM Dhami ने कहा कि 38 वें National Games को आयोजित करना हमारे राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य की बात है। हमारा राज्य अब देवभूमि के साथ खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा National Games को लेकर राज्य भर में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कई खेल मैदानों को विकसित किया गया है। इससे भविष्य में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विधायक खजान दास, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : CM Dhami बोले, केंद्रीय Budget से Uttarakhand में विकास कार्यों को मिलेगी गति

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *