देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। उत्तराखंड सरकार राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर और लोगो का चयन छात्रों के बीच प्रतियोगिता कराकर करेगी। बच्चों के बीच में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि पैदा करने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह पहल की है। बच्चों की प्रतियोगिता जिले स्तर पर आयोजित की जाएगी और विजेताओं को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने को बच्चों संग बड़ों को भी मिलेगा मौका
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत प्रदेश भर के स्कूली बच्चों से प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर और लोगो के नए डिजाइन, टैगलाइन और गीत की प्रविष्टियां मांगी जाएंगी। प्रतियोगिता का आयोजन खेल, बाल कल्याण और शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से करेंगे। हर जिले से कुछ बच्चों को विजेता चुना जाएगा और उन्हें नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में पहले 18 साल तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद व्यस्कों को भी शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
बेहतर प्रविष्टि मिलने पर शुभंकर और लोगो में कर सकते हैं बदलाव
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों की ओर से प्रविष्टि में आए शुभंकर और लोगो के डिजाइन यदि बेहतर लगे तो शुभंकर के बदलाव पर भी विचार किया जा सकता है। खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करके सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने और उनकी रुचि खेलों के प्रति बढ़ाकर नशे से दूर रखने जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई है। इसके तहत युवा महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें : तोहफा : यूपी के राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन