लखनऊ/जमशेदपुर, अभिव्यक्ति न्यूज। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार शाम झारखंड पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुख्तार अंसारी गिरोह के ढाई लाख रुपये के इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया को जमशेदपुर में मुठभेड़ में मार गिराया है। अनुज मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर था और उसकी गिरफ्तारी पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही भी गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अनुज पर यूपी के अलग-अलग थानों में दर्ज थे 23 मुकदमे
पुलिस के अनुसार मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया पर यूपी के अलग-अलग थाने पर गंभीर धाराओं में लगभग 23 मुकदमे दर्ज हैं। वह मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी था। अनुज कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर मऊ के अलावा गाजीपुर जिले में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर गौर करें तो अनुज पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो और चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज हैं। तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी दर्ज हैं।
एसटीएफ की टीम तीन महीने से अनुज का कर रही थी पीछा
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि शासन की ओर से मुख्यार अंसारी का शूटर अनुज कन्नौजिया के ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ की टीम तीन महीने से अनुज कन्नौजिया की तलाश में जुटी थी। टीम को जानकारी मिली कि अनुज कन्नौजिया झारखंड के जमशेदपुर में छिपा है। इसके बाद एसटीएफ की टीम वहां पहुंच गई और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। अनुज शनिवार की शाम को अपने छिपे हुए ठिकाने से बाहर निकला तो एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अनुज मारा गया।
मुठभेड़ में एसटीएफ के डिप्टी एसपी भी हुए घायल
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के अनुसार अनुज कन्नौजिया ने पुलिस टीम के ऊपर बम से भी हमला किया, लेकिन बम फटा नहीं। अनुज की ओर से की गई फायरिंग में एसटीएफ की टीम में शामिल डिप्टी एसपी डीके शाही के हाथ में गोली लग गईं। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। एसटीएफ टीम की सफलता पर एडीजी अमिताभ यश ने पीठ थपथपाई है।
इसे भी पढ़ें : आस्था : रामनवमी पर मंदिरों में गूंजेगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, सीएम के निर्देश के बाद तैयारियां तेज