लखनऊ। दुनिया भर में मंकी पॉक्स के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दि गए हैं कि यूपी के बॉर्डर जिलों में सतर्कता बढ़ाई जाए। बाहर से आने वालों की सघन जांच की जाए।

प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर होगी जांच

कई देशों में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में भी संक्रमण की आशंका जताई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग ने सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सभी एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों की जांच के निर्देश दिए हैं।

हर जिले में प्रभारी नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे

स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने निर्देश जारी कर कहा कि प्रदेश में प्रवेश वाले सभी जिलों में एक चिकित्सा इकाई का चिन्हीकरण रेफरल इकाई के रूप में किया जाए, जिससे जरूरत पड़ने पर संबंधित अस्पताल में मरीज भर्ती किया जा सके। जिलेवार प्रभारी नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी के निर्देश

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने जारी निर्देशों में कहा है कि नेपाल बॉर्डर वाले जिलों खासतौर पर बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगज और गोरखपुर में विशेष निगरानी की जाएगी। मंकी पॉक्स के मरीज के संपर्क में आने वालों की भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *