नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम प्रमुख नेता भाजपा कार्यालय में मौजूद रहे। बीजेपी के संकल्प पत्र की थीम लाइन है ‘ये है मोदी की गारंटी’ और ‘हर पल देश के लिए 24 गुणा 7 फॉर 2047’। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 70 साल के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 2029 तक मुफ्त राशन देने की गारंटी दी है।

हम परिणाम लाने के लिए काम करते हैं : मोदी

पार्टी कार्यालय में घोषणापत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, हम परिणाम लाने के लिए काम करते हैं। हम जन औषधि केन्द्र का विस्तार करेंगे। जन औषधि केन्द्र पर सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी। 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान का लाभ देने और तीन करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है। हमने बीते वर्षों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने का काम मुद्रा योजना ने किया है। इस सफलता को देखते हुए भाजपा ने एक और संकल्प लिया है। अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी। अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है।

भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें –

70 साल के सभी बुजुर्गों को 5लाख तक इलाज, 2029 तक मुफ्त राशन का वादा

युवा, नारी, गरीब किसान सभी को सशक्त करता है

-हमारा फोकस डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वॉलिटी ऑफ लाइफ और निवेश से नौकरी पर है

-गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त  और सस्ती होगी

-जनऔषधि केंद्रों पर 80 फीसदी दवाओं के साथ सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी

इन केंद्रों का विस्तार भी करेंगे

-आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा

-70 साल से ऊपर की सभी बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा

-गरीब, मध्यमवर्ग या अमीर हों, सभी लोग इसके दायरे में आएंगे

-भाजपा सरकार ने गरीबों को चार करोड़ पक्के घर दिए हैं, 3 करोड़ घर और बनाए जाएंगे

-सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे

-पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर और तेजी से काम किया जाएगा

-मुद्रा लोन की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख करेंगे

-दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता

-ट्रांसजेंडक साथियों को आयुष्मान के दायरे में लाने का निर्णय लिया है

-स्पेस, एआई, क्वांटम, सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने का वादा

-5 जी का विस्तार करेंगे, 6 जी को डेवलप करेंगे

-2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिभर्रता, पेट्रोल आयात को कम करेंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *